राज्य स्तरीय ओपन एवं ग्रामीण वॉलीबॉल प्रतियोगिता समापन

जिला डिंडोरी विकास खंड मेहदवानी ग्राम पंचायत पड़रिया फतेहपुर गांव में पंजाब का टीमने खेल प्रदर्शन में पहला विजेता रहा,, हजारों की संख्याओं में ग्रामीणों मौजूद रहे हर क्षेत्र से गांव से लोग दूर-दूर से आए हुए खेल का प्रदर्शन बढ़ाया गया मंडला सांसद फगन सिंह कुलस्ते खेल प्रतियोगिता का आनंद लेते हुए कहा कि नवीन युवाओं को संदेश दिया हमारे क्षेत्र की हमारे देश का नाम रोशन करने को आपके हाथों में है आप ही नवनी युवा हो हमारे तरफ से पूरा सपोर्ट रहेगा मंडला जिले और डिंडोरी जिले मध्य प्रदेश की खिलाड़ियों के हरदम साथ रहेंगे,,,, समापन की मेला में जनप्रतिनिधि अलग-अलग क्षेत्र से जनपद से पंचायत से मौजूद रहे,,, फागन सिंह कुलस्ते सांसद मंडला ,,रामप्रसाद तेकाम जनपद मेहदवानी, अध्यक्ष,, चरण सिंह धुर्वे जनपद अध्यक्ष करंजिया ,, रेखा आर्मी जिला सदस्य,, सुषमा धुर्वे,, रेखा साहू,, मातू सिंह मरावी,, जमना भवेदी,, बद्री प्रसाद साहू खेल प्रदर्शन का शोभा बढ़ाया गया,, संवाददाता,,* नरेश मरावी डिंडोरी*,,

Leave a Comment