इंडियन टीवी न्यूज
रिपोर्ट-सुशील चौहान
बरघाट/ आमजनों द्वारा सीएम हेल्प लाईन में दर्ज की जा रही शिकायतों का समय सीमा में निराकरण सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन द्वारा लगातार विभागवार दर्ज होने वाली शिकायतों की विस्तृत समीक्षा की जा रही है।इसी क्रम में गुरूवार 02 जनवरी को कलेक्टर सुश्री जैन द्वारा विभागवार की गई विस्तृत समीक्षा में अधिकारियों द्वारा लापवाही पाये जाने पर संबंधितों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये हैं। जिसमें राजस्व विभाग अंतर्गत दर्ज शिकायतों में अपेक्षित निराकरण न करने को लेकर बरघाट, सिवनी, छपारा, कुरई, घंसौर, धनौरा के सभी राजस्व अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गए हैं। इसी तरह छपारा खाद्य निरीक्षक को छोडकर सभी खाद्य निरीक्षकों को भी कारण बताओं नोटिस जारी किया गया।प्रदेश स्तर पर आयोजित होने वाले समाधान कार्यक्रम के अनुरूप जिले में जिला स्तरीय समाधान कार्यक्रम आयोजित करते हुये कलेक्टर सुश्री जैन ने विभिन्न विभागों की रैंडम शिकायतों की भी समीक्षा की। उन्होंने जिला स्तरीय समाधान में चयनित खाद्य विभाग में दर्ज आवेदन करने के चार माह उपरांत भी राशन पर्ची न मिलने की शिकायत पर खाद्य निरीक्षक प्रतीक तिवारी को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं। इसी तरह नगर पालिका सिवनी अंतर्गत जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी न करने की शिकायत को लेकर नगर पालिका के शाखा प्रभारी को असंचयी प्रभाव से वेतन वृद्धि रोकने का नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गए हैं। इसी तरह बरघाट के ग्राम सैला से अतिक्रमण हटाने को लेकर दर्ज की गई शिकायत पर की गई कार्यवाही का सूक्ष्म परीक्षण न करने को लेकर नायब तहसीलदार बरघाट को नोटिस जारी किया गया है। इसी तरह घंसौर जनपद अंतर्गत सड़क निर्माण के कार्यों का भुगतान न होने की शिकायत की विस्तृत जानकारी सीईओ जनपद को न होने को लेकर भी सीईओ जनपद को नोटिस जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त जनपद केवलारी के पुल निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच को लेकर की शिकायत के संबंध में कलेक्टर सुश्री जैन ने ईई-आरईएस को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त महिला बाल विकास अंतर्गत लाडली लक्ष्मी योजना की भुगतान संबंधी शिकायत को लेकर संबंधित कुरई सीडीपीओ और जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसी तरह लाडली बहना योजना की हितग्राही का भुगतान समग्र से डीलिंग होने के कारण न होना बताया जाने पर उक्त प्रकरण की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। इसी तरह उपार्जन केन्द्र झिंझरई में अधिक तौल की शिकायत को लेकर जिला खाद्य अधिकारी तथा जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम को उपार्जित धान के परिवहन में लापरवाही पाए जाने के उपरांत भी परिवहनकर्ता पर अर्थदण्ड आरोपित न करने को लेकर भी कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर सुश्री जैन ने मंडी विभाग अंतर्गत केवलारी में दर्ज शिकायत पर मंडी सचिव केवलारी द्वारा लेबल वन अधिकारी के रूप में तथा मंडी सचिव सिवनी द्वारा लेबल टू अधिकारी के रूप में प्रतिवेदन दर्ज न करने पर नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने मंडी सचिव केवलारी को निलंबित करने तथा मंडी सचिव सिवनी के निलंबन का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।