राज्य सरकार की ओर से बेड़ा के श्री संभवनाथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शीतकालीन सत्र 2024-25 में कक्षा 11 व 12 वीं के विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य सखाराम मीणा के मार्गदर्शन में 10 दिवसीय शिविर आयोजित कर आईटी-आईटीएस ट्रेड में प्रशिक्षण दिया गया है। इसमें विद्यार्थियों ने राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत शीतकालीन सत्र में आईटी व आईटीएस ट्रेड के विद्यार्थियों को ऑन जॉब ट्रेंनिंग ऑनलाइन सर्विस सेंटर सुमेरपुर तथा कंप्यूटर कोचिंग सेंटर बेड़ा में करवाई गई
व्यावसायिक शिक्षक योगेश सुथार ने बताया कि शिविर में विद्यार्थियों को कौशल की जानकारी तथा आई से संबंधित जानकारी दें सके। जिससे वह बेरोजगार नहीं रहे। इसलिए यह ऑन जॉब ट्रेनिंग का आयोजन किया जा रहा है। आईटीआई केंद्र पर बच्चों ने तकनीकी जानकारी प्राप्त की।
इस दौरान शिक्षक रतन भाटी, मयंक, प्रवीण कुमार, संदीप त्रिवेदी, राजेंद्र सिंह, प्रवीण त्रिवेदी, गजेन्द्र सिंह ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।
विद्यार्थियों का ऑन जॉब ट्रेनिंग 10 दिवसीय शिविर का समापन पर विद्यार्थी व प्रशिक्षक।
इंडियन टी वी न्युज रिपोर्टर भरत गेहलोत कोसेलाव पाली राजस्थान