नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
हजारीबाग पुलिस अधीक्षक महोदय की उपस्थिति में दिनांक 04 जनवरी 2025 से नॉकआउट क्रिकेट टुर्नामेन्ट का आयोजन किया गया है, जिसमें कुल-08 टीम हिस्सा लिए:
1. अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर एकादस
2. अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बड़कागॉव एकादस
3. अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बरही एकादस
4. अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, विष्णुगढ एकादस
5. पुलिस उपाधीक्षक, सी०सी०आर०, एकादस
6. पुलिस उपाधीक्षक, (मुख्यालय), हजारीबाग एकादस
7. पुलिस लाइन एकादस।
8. पुलिस अधीक्षक कार्यालय एकादस
उपरोक्त सभी टीमों के द्वारा अपने-अपने मैच खेलते हुए सेमीफाइनल में 04 चार टीम पहुँची, पहला सेमीफाइनल मैच अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर बनाम पुलिस लाइन एकादस, जिसमें पुलिस लाइन एकादस की टीम विजय हुई, दूसरा सेमीफाइनल मैच पुलिस उपाधीक्षक, सी०सी०आर० पुलिस अधीक्षक कार्यालय एकादस के बीच खेला गया जिसमें पुलिस उपाधीक्षक सी०सी०आर० की विजय हुई।
सेमीफाइनल का पहला मैच पुलिस लाइन बनाम पुलिस उपाधीक्षक, सी०सी०आर० के बीच खेला गया है, जिसमे पुलिस लाइन की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओबर में 5 विकेट खोकर कुल-90 रन बनाये, पुलिस लाइन की तरफ से सबसे ज्यादा 25 रन आरक्षी अरूण कुमार बनाये। सी०सी०आर० की टीम दिये गये लक्ष्य 91 रनों की पीछा करते हुए 12 ओबर में 9 विकेट खोकर 90 रन बनाये, जिससे की मैच टाई हो गया।
पुनः दोनों टीम के बीच 01-01 ओबर का सुपर ओबर का मैच खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए सी०सी०आर० एकादस की टीम 01 ओबर में कुल 14 रन बनाये। पुलिस लाइन्स को जीत के लिए 15 रन बनाने थे, जिसमें 01 ओबर में मात्र 09 रन ही बना सकी।
इस प्रकार की पुलिस उपाधीक्षक, सी०सी०आर० की टीम फाईनल मैच 05 रनों से पुलिस लाइन को हराकर सीरीज को जीत लिया गया है।
फाईनल मैच के लिए मैन ऑफ द मैच चालक आरक्षी अंजन कुमार को दिया गया।
पूरे क्रिकेट टुर्नामेन्ट के लिए मैन ऑफ द मैच आरक्षी जितेन्द्र विश्वकर्मा को दिया गया।
पूरे क्रिकेट दुर्नामेन्ट के लिए मैन ऑफ द सीरीज आरक्षी राजीव रंजन को दिया गया है।