
एक टैंकर सुधरवाया बिल दो टेंकर के लगा दिए
संवाददाता दित्यपाल राजपूत
टीकमगढ़ पलेरा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत गुडा नजदीक का है जो पंचायत फर्जीवाड़ा के लिए विख्यात है यहां पर हर प्रधानमंत्री आवास पर 20/25 हज़ार रूपये लिए पर भ्रष्टाचारियों का इतने से भी पेट नी भरता जो मनरेगा के मास्टर मजदूरी उसमे भी फर्जी पंचायत प्रशासन ने अपने हित के लोगो के नाम पर मास्टर चला के वो राशि भी हड़प ली और जव हितग्राही जनपद सीईओ और अन्य अधिकारी को अपना दुख सुनाते खाली आवेदन लेके खाना पूर्ति कर ली जाती है अब हितग्राही कहते है शासन इस मंहगाई के जमाने में 900000 मै कोई आवास बना सकता इसमे तो छत भी डल नही सकती ग्रामीणों का कहना अखिर कार्यवाही क्यो हो रही ॢग्रामीणो कहना 10 बार आवैदन दे चुके है आखिर कब होगी कार्यवाही