धार परिवहन विभाग द्वारा विशेष चेकिंग अभियान का किया गया आयोजन बिना परमिट की बसें की गई जब्त 

धार से इमरान खान की रिपोर्ट इंडियन टीवी न्यूज़ धार जिला ब्यूरो चीफ धार 

 

 

धार परिवहन विभाग द्वारा विशेष चेकिंग अभियान का किया गया आयोजन बिना परमिट की बसें की गई जब्त

 

 

आज दिनांक 26.03.2025 को परिवहन विभाग द्वारा विशेष चेकिंग अभियान अंतर्गत धार जिले में चेकिंग अभियान चलाया जाकर 36 वाहनों की जांच की गई एवं 04 यात्री वाहन क्रमांक MP09FA7829,(बिना परमिट), MP09FA3561 (बिना परमिट, बिना फिटनेस, बिना बिमा) MP09FA9855 (बिना परमिट), MP14PA0470 (बिना परमिट) जप्त कर आरटीओ कार्यालय, धार में खड़ी की गई। कई दिनों से बिना परमिट बिना फिटनेस के बस की शिकायत आ रही थी इसके अंतर्गत आज परिवहन विभाग द्वारा विशेष चेकिंग अभियान का आरंभ किया गया था परिवहन विभाग के अधिकारी द्वारा कहा गया है कि आए दिनों में भी यह अभियान चलाया जाएगा और बिना परमिट की चल रही बसों को जप्त कर कार्रवाई की जाएगी

 

धार से इमरान खान की रिपोर्ट कैमरामैन सलीम अहमद के साथ इंडियन टीवी न्यूज़ धार जिला ब्यूरो चीफ धार मध्य प्रदेश मोबाइल नंबर 9098787555

Leave a Comment

17:52