102/108 परियोजना की एम्बुलेंस पर कार्यरत EMTs के सम्मान में EMT दिवस का आयोजन
संवाददाता तारिक अहमद
आज जनपद बहराइच में संचालित 102/108 परियोजना की एम्बुलेंस पर कार्यरत इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन्स (EMTs) के सम्मान में EMT दिवस का आयोजन जनपद कार्यालय में किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रबंधक सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि जनपद बहराइच को हाल ही में 61 नई एम्बुलेंस प्राप्त हुई हैं। उन्होंने आगे बताया कि एम्बुलेंस पर कार्यरत कर्मचारी दिन-रात मरीजों की सेवा में पूरी ईमानदारी से लगे रहते हैं।
सुधीर त्रिपाठी ने यह भी बताया कि ये कर्मी न केवल अपनी ड्यूटी को समय पर निभाते हैं, बल्कि मौसम या समय की परवाह किए बिना मरीजों की सेवा करते हैं। इस कठिन काम में उनकी सेवा अत्यंत महत्वपूर्ण है।
इस दौरान, EMRI ग्रीन हेल्थ सर्विसेज की ओर से भी इन कर्मियों की मेहनत और समर्पण को सराहा गया और इस खास मौके को धूमधाम से मनाया गया। संस्थान ने ऐसे अवसरों पर इन कर्मियों के उत्साहवर्धन हेतु विशेष कार्यक्रम आयोजित किए।
EMT दिवस पर इस आयोजन ने यह सन्देश दिया कि मरीजों की सेवा में लगे ये कर्मचारी समाज के सच्चे नायक हैं, जो हर परिस्थिति में अपनी जान की परवाह किए बिना दूसरों की मदद करते हैं।