
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौपा:
उरई(जालौन): प्रधानमंत्री द्वारा बनारस स्टेडियम के उद्घाटन के उपरांत स्टेडियम का नाम बदले जाने के विरोध में कांग्रेस जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र शुक्ला के नेतृत्व में प्रदेश सचिव संतराम नीलांचल, देवेन्द्र कुमार बाल्मीकि जिलाध्यक्ष अनु. वि. प्रकोष्ठ, शकुंतला पटेल महिला अध्यक्ष, अयूब अंसारी, हाजी आला मंसूरी, कुंवर सिंह कुशवाहा, राममनोहरी यादव, अगंद दोहरे, शिवकुमार मिश्रा, यादवेंद्र सिंह जादौन, अभिताभ दीक्षित, अरविंद यादव, राघवेंद्र तिवारी कोंच नगर अध्यक्ष, अजय बरार ब्लॉक अध्यक्ष कोंच सहित दर्जनों कांग्रेसजनों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा,बताया कि प्रधानमंत्री के द्वारा बनारस के पुराने प्रतिष्ठित स्टेडियम के आधुनिक निर्माण का उद्घाटन किया गया। उक्त स्टेडियम के उद्घाटन के साथ ही स्टेडियम से जुड़ा बाबू सम्पूर्णानंद का नाम हटा दिया गया जो आपत्तिजनक और शर्मनाक ही नहीं बल्कि काशी एवं उसकी गौरवशाली विरासत का अपमान भी है।सरकार के इस घृणित कार्य से काशी के लाखों लोग आहत और दुखी है। कांग्रेस अध्यक्ष धीरेंद्र शुक्ला ने कहा कि सम्पूर्णानंद जैसे लोकप्रिय राजनेता का नाम किसी प्रतिष्ठान से हटा दिया जाना महज उनका एवं काशीवासियों की भावनाओं का अपमान ही नहीं बल्कि काशी की विदक्त आर्चाय की परम्परा तथा सत्य, त्याग, नैतिक मूल्यों, और आजादी की लड़ाई के सेनानियों का अपमान है।
(अनिल कुमार ओझा
ब्यूरो प्रमुख
उरई- जालौन)