
राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़
*पुलिस डॉयल 100 ने चोरों के मनसूबे को किया नाकाम, एक्टिवा (स्कूटी) मालिक को किया सुपुर्द।*
कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में अनूप सिंह निरीक्षक थाना माधवनगर पुलिस डॉयल 100 की सतर्कता से एक संभावित चोरी की घटना को नाकाम करने में मिली सफलता।
थाना माधवनगर की पुलिस डॉयल 100, सतर्कतापूर्वक गश्त करते हुए, एसीसी कॉलोनी की ओर जा रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक स्कूटी लेकर जा रहा है। सूचना मिलते ही डॉयल 100 पर तैनात आरक्षक चंद्रेश सिंह और चालक प्रमोद पटेल तुरंत मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचते ही उन्होंने संदिग्ध युवक को स्कूटी (एम.पी. 20-एससी-7495) लावारिस हालत में छोड़कर अंधेरे का फ़ायदा उठाकर भागते हुए देखा।
कुछ ही घंटों बाद रितु रंजन झा, निवासी एसीसी कॉलोनी, कटनी, अपनी स्कूटी की चोरी की रिपोर्ट दर्ज़ कराने थाने पहुंचे। पुलिस जांच में दस्तावेजों के मिलान उपरांत उक्त स्कूटी उन्हें सुपुर्द कर दी गई। वाहन वापस मिलने पर वाहन मालिक ने अपनी खुशी जताई और पुलिस की सराहना की।
इस पूरे प्रकरण में थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में आरक्षक चंद्रेश सिंह और डॉयल 100 चालक प्रमोद पटेल की भूमिका सराहनीय रही। उनकी सतर्कता से संभावित चोरी की घटना को सफलतापूर्वक रोका गया, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल और मजबूत हुआ है।।