
शहडोल संभाग में संपदा 2.0 के प्रति लोगों को करें जागरूक :- कमिश्नर
संवादाता विकाश विश्वकर्मा शहडोल
कमिश्नर ने विभागों के राजस्व वसूली की ली जानकारी, कार्यों की समीक्षा की
….
कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता ने आज कमिश्नर कार्यालय के अमरकंटक कक्ष में संभाग स्तरीय खनिज, परिवहन विभाग के द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कमिश्नर ने शहडोल संभाग के जिला परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्रग्स परिवहन को रोकने का हर संभव प्रयास करें,यह भी सुनिश्चित करें कि स्कूल वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चों को न बैठाया जाए इसके लिए वाहनों की चैकिंग करें। कमिश्नर ने लाइसेंस, लर्निंग लाइसेंस जैसे अन्य कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
कमिश्नर ने शहडोल संभाग के जिला पंजीयकों को निर्देश दिए कि लोगों को संपदा 2.0 के प्रति लोगों को जागरूक करे जिससे अधिक से अधिक लोग दस्तावेजो का पंजीयन करा सके।
कमिश्नर शहडोल संभाग सुरभि गुप्ता ने शहडोल संभाग के परिवहन,सहकारिता, आबकारी, खनिज विभाग के द्वारा किए गए राजस्व वसूली की जानकारी ली तथा निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
बैठक में शहडोल संभाग के जिला खनिज अधिकारी फरहत जहां, प्रभात पट्टा सहित जिला परिवहन अधिकारी, आबकारी अधिकारी उपस्थित थे।