
नालासोपारा की 34 अवैध इमारतों पर बुधवार को चलेगा बुलडोजर, बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश :- नालासोपारा की 41 अवैध इमारतों में से 34 को 22 जनवरी तक खाली करने का नोटिस मनपा ने दिया है। घर बचाने के लिए सैंकड़ों रहिवासी विधायक राजन नाईक के पास पहुंचे। हाईकोर्ट ने 31 जनवरी तक कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। कार्रवाई से प्रभावित महिलाएं बच्चों की परीक्षाओं के समय घर टूटने की चिंता में सिसक रही हैं।आशुतोष मिश्रा इंडियन टीवी न्यूज़ मुंबई~