
मवाना थाना पुलिस ने विद्युत पाठ की चोरी करता हुआ एक युवक गिरफ्तार करके जेल भेजा
प्रिंस रस्तोगी
हम आपको बता दे की क्षेत्राधिकार अभिषेक पटेल मवाना प्रभारी निरीक्षक विशाल कुमार श्रीवास्तव थाना मवाना जनपद मेरठ के नेतृत में थाना मवाना पुलिस द्वारा आज दिनांक 24 .1.2025, को करीब 8:15 बजे पिक सिटी कॉलोनी जेटीएम स्कूल से दिनांक 18 1 2025 को मोहम्मद साकिब के स्कूल से चोरी करने वाले एक अभियुक्त फजल और पौधा पुत्र बाबू निवासी चौधरी पूरा मोहल्ला टी ई कस्बा थाना मवाना जनपद मेरठ उम्र करीब 30 वर्ष वर्तमान पता चार खाबो के पास मेराज सीमेंट वाले के सामने वाली गली समर गार्डन थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त फजल उर्फ पौधा उपरोक्त को कब कस्बा मौलाना में हथोड़ा बाईपास के पास से चोरी के समान एक आहट सीपीयू एक आहट इनवर्टर के साथ गिरफ्तार किया अभियुक्त उपरोक्त से ब्राह्मण माल एक सीपीयू एक इनवर्टर थाना हम्जापुर पंजीकरण मुकदमा धारा 305 बीएस से संबंधित माल है गिरफ्तार सुधा व्यक्ति स्पेशल ऑफ पौधा उपरोक्त को आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है