बंगाली समुदाय के लोगो ने मां स्वरसती की स्थापना कर धुमधाम से मनाई बसंत पंचमी 

बंगाली समुदाय के लोगो ने मां स्वरसती की स्थापना कर धुमधाम से मनाई बसंत पंचमी

चिचोली के दादाधाम रेसीडेंसी सोसायटी मालीपुरा मे बंगाली समाज के द्वारा बसंत पंचमी के अवसर पर माता स्वरसती की प्रतिमा स्थापित कर एक दिवसीय स्वरसती पूजन समारोह धुमधाम से मनाया जा रहा है जिसमे जिले भर के बंगाली समाज लोग एवं नगर गणमान्य लोग ने दोपहर मे पहुंचकर माता स्वरसती का विधी विधान से पूजन पाठ हवन पुजन किया है पश्चात देर शाम को एक से बढ़कर एक गीत संगीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम डांस नृत्य बच्चो ने प्रस्तुत किये गये पश्चात अतिथीयो मे नपा अध्यक्ष वर्षा मालवीय महर्षी पटेल राजेन्द्र जैसवाल संतोष मालवीय अनिल कुशवाह रानी गुप्ता मुकेश राय उत्पल राय लिटीन दास देबाशीष बब्बा चंचल मंडल सहित सामाजिक बंधुओ ने उपहार भेट किये गए वही राबिन विस्वास ने शानदार गीतो से सबका मन मोह लिया युवा सोमू मजूमदार ने कहा जब ब्रम्हा जी सृष्टी रची थी तब सभी जीवो की उत्पति कर दी थी जो बिना ज्ञान के होने पर ब्रम्हा जी ने कमंडल से पानी का छिड़काव कर ज्ञान की देवी माता स्वरसती की स्थापना की गयी थी जो बंसत पंचमी का समय होने पर तब से इस बंसत स्वरसती उत्सव मनाया जा रहा है नितीन दास ने कहा विगत 5 वर्षो से हमारी अराध्य मां स्वरसती का विधी विधान से पूजन कर बडे धूमधाम से बंसत पंचमी पर्व मनाते है पुरे नगर सहित आसपास के गणमान्य लोग पहूँचकर माता से आशिर्वाद लेकर प्रसादी ग्रहण करते है

Leave a Comment