चित्तौड़ गढ़
सुरेश शर्मा
साध्वी अपर्णा जी का श्री सारणेश्वर महादेव गंगरार में किया अभिनंदन
गंगरार। श्रीमद् भागवत कथा वाचक साध्वी अपर्णा जी के श्री मद् भागवत कथा आयोजन मण्डल सुरवानिया के साथ श्री शारणेश्वर महादेव गंगरार दर्शनार्थ पहुंचने पर श्री शारणेश्वर प्रबंध कारिणी समिति संरक्षक मंडल के श्री गोपाल कृष्ण चतुर्वेदी, महामंत्री श्री महावीर शर्मा, भारतीय जनता पार्टी के गंगरार मंडल अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सालवी,साडास मंडल उपाध्यक्ष श्री जितेन्द्र सिंह चौहान, सुभाष पंचोली, मिडिया के श्री चंद्रप्रकाश बीलवाल और शिवभक्तों ने उपरना पहनाकर अभिनन्दन किया ।सुवानिया भागवत कथा आयोजन मण्डल के श्री सोहन लाल,श्याम लाल,कैलाश चन्द्र मेनारिया के आग्रह पर साध्वी जी के द्वारा नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सालवी और धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में कार्य करने वाले बन्धुओं का उपरना पहनाकर अभिनन्दन के साथ ही देश और समाज की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अपने दायित्व का पूर्ण निष्ठा से कार्य करने का आग्रह किया। साथ ही गढ़ पर पंचमुखी और स्वयं प्रकट हनुमानजी के दर्शन कर गांव के सभी धर्म प्रेमी समाज जनो को सुवाणिया में आयोजित कथा श्रवण हेतु आमंत्रित किया ।