हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव गणेशपुर में रात्रि में हुआ जोरदार खनन

हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव गणेशपुर में रात्रि में हुआ जोरदार खनन।

प्रार्थी गणों ने उप जिलाधिकारी प्रतीक्षा सिंह से की कानूनी कार्रवाई की मांग।

प्रार्थी गणों ने बताया मवाना कस्बा निवासी अमित कुमार के द्वारा एवं दुबलिसपुत्र राजेंद्र के द्वारा खनन किया गया है।

 

मवाना मेरठ संवादाता प्रिंस रस्तोगी

मवाना तहसील क्षेत्र के गांव गणेशपुर परगना थाना हस्तिनापुर निवासी ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी प्रतीक्षा सिंह को ज्ञापन देकर बताया प्रार्थी गणों के खेत ग्राम गणेशपुर में माजरा भोजपुरी में स्थित है प्रार्थी गण के खेत की तरफ से जाने के लिए चक रोड में पानी निकासी के लिए सरकारी नाली बनी हुई है दिनांक 24 जनवरी 2025 की सुबह करीब 8:00 बजे प्राप्तीकरण अपने खेत पर गए थे तो देखा कि कुछ दुबलिस पुत्र राजेंद्र निवासी ग्राम गणेशपुर ने अपने खेत से अवैध बगैर कानूनी तरीके से मिट्टी उठाकर ट्रैक्टर ट्राली को प्रार्थी गानों के खेतों की तरफ निकल कर गेहूं सरसों बरसी में गाने की फसल को नुकसान पहुंचा दुबली पुत्र राजेंद्र खनन माफिया है प्रार्थी गणों की फसल नष्ट होने से भारी नुकसान हुआ है चकरोड में पानी निकासी के चार पाइप टूटे हैं जिनकी कीमत लगभग 25000 रुपए है प्रार्थीगणो को बहुत नुकसान हुआ है।

उप जिलाधिकारी मवाना से कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।

सभी पीड़ितों को अस्वस्थ करते हुए उप जिलाधिकारी प्रतीक्षा सिंह ने मौके पर नायब तहसीलदार को भेजने की बात कही और यह भी कहा परेशान में हूं दोषी पाक से नहीं जाएंगे।

अवधेश कुमार विनोद कुमार सोमेंद्र हरीश कुमार निप्पू सुरेश कुमार आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Comment