
पक्की सड़क मांग को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने की कैबिनेट मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े से मुलाकात
कैबिनेट मंत्री ने दी निर्माण कराए जाने की आश्वासन
जिलाब्यूरो चीफ सूरज कुमार
सुरजपुर
आजादी के दशकों बीतने के बाद भी जनपद पंचायत भैयाथान के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटेया मानपुर चौक से केवटाली चौक होते हुए अघिनापुर बगीचा चौक तक पक्की सड़क के लिए लोग तरस रहे हैं, जिस स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर के आसपास के लोग उसे रास्ते से गुजरते हैं तो उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वहीं दूसरी ओर शासन प्रशासन एक गांव से दूसरे गांव को जोड़ने हेतु प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत योजना भी संचालित किया जा रहा है लेकिन धरातल पर ऐसा कुछ नहीं है चुनावी दावे सरकार बनते ही खोखले हो जाते हैं, मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली ग्राम पंचायत की कच्ची सड़क बरसात होते ही गड्ढे में तब्दील हो जाती है, ग्रामीणों का कहना है की बरसात के समय में सड़क पर जल जमाव की वजह से आवागमन पूरी तरह ठप हो जाती है, बारिश के दिनों में हल्की बारिश से ही गांव की कच्ची सड़क पर कीचड़ हो जाती है जिससे दो पहिया एवं चार पहिया वाहन के अलावा पैदल चलना मुश्किल हो जाती है, गांव की समस्या को देखते हुए सक्रिय जनप्रतिनिधि अनुराग सिंह देव उप सरपंच केवटाली के नेतृत्व में केवटाली सरपंच श्रीमती आशा सोनपाकर, कोटेया, मानपुर, आमोद मिंज जगदीशपुर, कालेश्वर सिंह कोटेया अघिना पंचायत के प्रतिनिधियों ने आज कैबिनेट मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने आश्वासन दी है कि जल्द पक्की सड़क निर्माण कर समस्या का निराकरण किया जाएगा। मंत्री के आश्वासन से ग्रामीणों मे एक उम्मीद जगी हैं, बहरहाल अब देखना यह होगा कि मंत्री के द्वारा दिया गया आश्वासन कितना कारगर साबित होता है,