
15 बकाएदारों के कटे कनेक्शन’ 1.84 लाख राजस्व की वसूली
व्यूरो चीफ महोबा से तीरथ सिंह
चरखारी महोबा 19 अक्टूबर। अधिशाषी अभियन्ता विद्युत महोबा के निर्देश पर चल बकाया वसूली के दौरान उपखण्ड अधिकारी चरखारी के नेतृत्व में वसूली अभियान चलाया गया जिसमें विभाग द्वारा 1.84 लाख रूपया की वसूली की गयी साथ ही बकाएदारों द्वारा बकाया राशि जमा न करने पर 15 कनेक्शन धारकों के कनेक्शन भी टीम द्वरा काटे गए। बताते चलें कि अधिशाषी अभियन्ता महोबा के निर्देश पर कस्बा में बिजली के बकाएदारों से बकाया की वसूली के लिए टीम का गठन किया गया है जो कि सभी वाडो्र में पहुंचकर बकाएदारों के दरवाजे खटखटा रही है तथा बकाएदारी की वसूली की जा रही है। शनिवार को उपखण्ड अधिकारी इंजी० भोलानाथ’ अवर अभियन्ता राजू मौर्या टीजी–2 मुहम्मद अहमद खां’ धीरज सतीश सहित टीम के सदस्यों ने घर घर जाकर बिलों की चेकिंग की गयी। मुहल्ला चराहा’ महावीरनगर आदि में वसूली अभियान चलाते हुए 1.84 लाख रूपया का राजस्व जमा किया गया। एसडीओ चरखारी ने बताया कि 15 बकाएदारों द्वारा रूपया जमा न किए जाने पर उनके कनेक्शन काटे गए हैं। उन्हांने बताया कि अधिशाषी अभियन्ता के निर्देश पर बकाया वसूली अभियान चलाया गया है जिसमें मौके पर ही बकाया जमा किया जा रहा है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि जिन उपभोक्ताओं के बिजली के बिल जमा नहीं हैं वह तत्काल प्रभाव से बकाया रूपया जमा कर दें तथा डिस्कनेक्शन जैसी असुविधा से बचें।