
मिठाई की दुकान में पैसे ना मिलने से परेशान युवक ने लगाई फांसी।
इंडियन टीवी न्यूज़ ब्यूरो,
मुरादाबाद।अमरोहा के डिडौली थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है पतखोई चौराहे पर स्थित जुनैद की मिठाई की दुकान में काम करने वाले मजदूर सुमित कुमार ने मंगलवार रात दुकान में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली घटना के बाद उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया मृतक की मां ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दुकान मालिक उनके बेटे को समय पर वेतन नहीं देता था और उसे लगातार प्रताड़ित करता रहता था उन्होंने बताया कि इसी मानसिक उत्पीड़न के कारण उनके बेटे ने यह कदम उठाया है।
डिडौली थाना प्रभारी हरीश वर्धन सिंह ने इंडियन टीवी न्यूज़ ब्यूरो को बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है साथ कि मृतक की मां की शिकायत के आधार पर आरोपी दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है।
इंडियन टीवी न्यूज़ ब्यूरो के लिए मुरादाबाद से ब्यूरो चीफ अनूप सारस्वत की रिपोर्ट।