पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार के निर्देशन में थाना करेली पुलिस को बड़ी सफलता

खबर नरसिंहपुर
धीरज विश्वकर्मा
मो – 9111399908 मध्यप्रदेश पुलिस जिला नरसिंहपुर

*पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार के निर्देशन में थाना करेली पुलिस को बड़ी सफलता, चोरी के प्रकरणों में माल मशरूका बरामदगी एवं 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर 08 मोटर साइकिल कीमती करीबन 05 लाख रूपये की जप्त कर कार्यवाही की गई।*
उल्लेखनीय है कि जिले में लगातार हो चोरी जा रहे दो पहिया वाहनों के आरोपियों की धरपकड़ हेतु पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि जिले बढ़ रही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार संदिग्धों पर कार्यवाही की जावे तथा अधिक से अधिक संपत्ति संबंधी अपराधों में बरामदगी सुनिश्चित की जावे।
उक्त के तारतम्य में दिनांक 13.08.24 की रात्रि में थाना करेली पुलिस द्वारा अपराध विवेचना संदिग्ध संदेहियों की तलाश पतासाजी के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सोमबारा बाजार में चार व्यक्ति बैठकर आपस में चोरी की मोटर सायकल बेचने की बात कर रहे है कि सूचना पर करेली पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ कर संदेही सौरभ उईके पिता भूरा उईके उम्र 21 साल निवासी वार्ड नं. 01 निवारी टोला लखनादौन जिला सिवनी हाल मुकाम हनुमान वार्ड करेली एवं हिरदेशपुरी उर्फ नितेशपुरी पिता गनेशपुरी गोस्वामी उर 28 साल निवासी ग्राम बासादेही थाना करेली एवं अन्य दो अपचारी बालकों को अभिरक्षा में लेकर थाना करेली के अप.क्र. 685/24 धारा 331 (4), 305 ए बी.एन.एस. एवं अप.क्र. 686/24 धारा 303(2) बी.एन.एस. के मामले में चोरी गई मोटर साइकिल के संबंध में पूछताछ करने के दौरान उक्त आरोपियों ने जिला सिवनी के लखनादौन के एव नरसिंहपुर जिले के विभिन्न स्थानों से मोटर सायकिल चोरी करना स्वीकार किये जिनसे कुल 8 चोरी की गयी मोटर सायकिल बरामद की गयी है जो निम्न है-
1. एक हीरो स्पलेण्डर काले रंग की जिसका चेसिस नं. MBLHAW116MHK46603
2. एक हीरो स्पलेण्डर प्लस ग्रे पड्ढे की जिसका चेसिस नं MBLHAR085HHH2534
3. एक हीरो पेशन नीले पट्टे MBLJA 12ACDGH18338
4. एक HF डीलक्स काले रंग की जिसका चेसिस नं. MBL.HA7158H9B08718
5. एक हीरो स्पलेण्डर काले रंग की जिसका चेसिस नं. MBLHA W098KHB64363
6. एक बिना नंबर की हीरो होण्डा सी डी डिलक्स लाल रंग की जिसका चैचिस नं. HBLHA11ED99D05056
7. एक हीरो होण्डा सी डी डिलक्स बिना नंबर की जिस पर काला पेन्ट पुता हुआ है जिसका चैचिस नंबर MBLHA EMB9B09976.
8. एक बिना नंबर होण्डा साईन ग्रे रंग की जिस पर नीले पट्टे बने है जिसका चैचिस नं. ME4JC551DGT237858
उक्त चारों आरोपीगणों से जप्त की गई 08 मोटर साइकिलों कीमत करीबन 05 लाख रूपये बरामद कर आरोपीगणों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।*वाहन चोरी गिरोह को पकडने में इनकी रही सराहनीय भूमिका: -* थाना करेली अंतर्गत वाहन चोरी में लिप्त आरोपियों को पकड़ने में एसडीओपी नरसिंहपुर श्रीमति मोनिका तिवारी के निर्देशन में थाना प्रभारी करेली निरीक्षक सुभाषचंद्र बघेल, सउनि संतलाल मरकाम, सउनि शिशुपाल चौधरी, प्रधान आरक्षक अनुराग, आरक्षक यमन बागरी, आरक्षक सुदीप ठाकुर, आरक्षक अभिषेक पटेल, आरक्षक नारायण सिंह की मुख्य भूमिका रही।

Leave a Comment