मरम्मत के चलते 2 महीने के लिए बंद हुआ रामगंगा पुल लोगों की दुश्वारी बढ़ी

मरम्मत के चलते 2 महीने के लिए बंद हुआ रामगंगा पुल लोगों की दुश्वारी बढ़ी।

 

इंडियन टीवी न्यूज़ ब्यूरो,

मुरादाबाद।शहर को रामपुर से जोड़ने वाला एकलौता कठघर राम गंगा पुल दो महीने के लिए बंद कर दिया गया है इस पुल के बंद होने से अब रामपुर की दिशा से आने वाले लोगों को पीतल नगरी में दाखिल होने के लिए करीब 6 किलोमीटर का फेर काटकर शहर में आना होगा इस पुल के बंद होने से लोगों को बेहद परेशानिया हो रही है क्योंकि यह पुल रामपुर रोड को कनेक्ट करने का इकलौता जरिया है पुल को जर्जर हो जाने की वजह से मरम्मत के लिए बंद करना पड़ा है कटघर में रामगंगा नदी पर बने इस 1 किलोमीटर लंबी पुल को लोग अब पैदल ही पार कर रहे हैं कहीं महिलाएं गोद मेंबच्चों को लेकर पैदल चलती नजर आई तो कहीं लोग सामान कंधों पर उठाकर दूसरी ओर जाते दिखाई दिए रामगंगा पुल को पैदल पार करने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है महिला बच्चों और बुजुर्गों को पुल के बीच में कई बार बैठना पड़ा, पुल के नजदीक रहने वाले लोगों को मेहनत मजदूरी और ऑफिस और कॉलेज जाने के लिए मुरादाबाद से आने-जाने में अब 2 महीने कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी मंगलवार को कठघर रामगंगा पुल पर बस ट्रक कार दो पहिया और भारी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है पल के दोनों और बैरिकेडिंग लगा दी गई है पुल पैदल यात्रियों के लिए भी बंद किया गया है लेकिन फिर भी लोग सड़क पर लगे पत्थरों के ऊपर से होकर पुल पार कर रहे हैं काशीपुर रोड, दलपतपुर, मुंडापांडे, टांडा बाजपुर तक जाने वाले लोग पुल पर लगी बेरीकेटिंग से कूद कर या फिर साइड में बनी छोटी सी जगह से निकलकर 1 किलोमीटर लंबे पुल को पैदल पार कर प्रेमवंडरलैंड पर खड़ी प्राइवेट बसों से अपनी मंजिल तक जा रहे हैं इतने लंबे पुल को पैदल पार करने में लोगों को कई बार पुल के बीच में बैठना पड़ रहा है रामगंगा नदी का पुल बंद होने के पहले दिन लोगों की भीड़ अचानक बढ़ गई लोगों को परेशानी सामना करना पड़ा।

 

इंडियन टीवी न्यूज़ ब्यूरो के लिए मुरादाबाद से ब्यूरो चीफ अनूप सारस्वत की रिपोर्ट।

Leave a Comment