सारथी पोर्टल के जरिए आप खुद बनवा सकते हैं लाइसेंस, वाहन चलाते समय रखें अपनी सुरक्षा का ख्याल, पॉलिटेक्निक कॉलेज में आरटीओ अधिकारी श्री गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को दी जानकारी, 40 छात्रों के बनाए गए लाइसेंस
कटनी। बगैर लाइसेंस के कभी भी वाहन न चलाएं, यदि जांच के दौरान आपको बगैर लाइसेंस के वाहन चलाते हुए पकड़ा गया तो आपके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही या फिर आर्थिक जुर्माना की कार्यवाही की जा सकती है। वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करना आवश्यक है। नियम आपकी सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं। शासन के द्वारा लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को अब बेहद सरल कर दिया गया है। सारथी पोर्टल के माध्यम से अब आप घर बैठे अपना लाइसेंस बनवा सकते हैं। कुछ इस तरह की जानकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित शिविर के दौरान आरटीओ अधिकारी विमलेश गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को प्रदान की।
आप को बता दें की परिवहन आयुक्त एवं कलेक्टर कटनी दिलीप यादव के निर्देशन में आज 19 दिसंबर 2024 को मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अन्तर्गत पॉलिटेक्निक कालेज कटनी में लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विमलेश गुप्ता द्वारा कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं को परिवहन विभाग के सारथी पोर्टल पर लर्निंग लाइसेंस बनाए जाने के सम्बन्ध में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया एवं यातायात नियमों संबंधी जानकारी प्रदान की। साथ ही शिविर में उपस्थित 40 विद्यार्थियों के लर्निंग लाइसेंस बनाए गए। शिविर में कॉलेज के प्राचार्य नरेंद्र बरखेड़कर एवं कॉलेज का स्टाफ व परिवहन कार्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।
✍राजेश कुमार तिवारी के साथ विकास साहू की रिर्पोट इंडियन टीवी न्यूज़