नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग।
उत्पाद विभाग हजारीबाग चौपारण थाना के सहयोग से छापेमारी कर अवैध देसी और विदेशी शराब घर और बलेनों कार में रखा पकड़ा
अवैध शराब के आरोपी को कि गिरफ्तार।
हजारीबाग: रामनवमी और ईद को नशामुक्त करने के लिए चौपारण थाना और उत्पाद विभाग कि छापेमारी अभियान गम्भीरता से किया जा रहा है। थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर के फुलवरिया ग्राम में अरुण कुमार के घर से छापेमारी किया गया जिसमें अवैध विदेशी शराब एवं घर के सामने से एक boleno वाहन JH 01 DV 2906 में लदा भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया है। चौपारण थाना के सहयोग और कार्रवाई से अन्य कार्रवाई करने के लिए अरुण कुमार को घर से गिरफ्तार कर उत्पाद विभाग की टीम हजारीबाग गयी है।