प्रेस विज्ञप्ति 30.03.2025
कांगेस पार्टी के संगठन सृजन “मंथन” कार्यक्रम में शामिल हुए साजिद
हजारीबाग: कोंग्रेस पार्टी के अल्पसंख़्यक विभाग जिलाध्यक्ष साजिद अली खान पुराना विधानसभा सभागार, धुर्वा, रांची में संगठन सृजन – वर्ष 2025 “मंथन” कार्यक्रम में भाग लिया इस संगठन सृजन के इस महत्वपूर्ण बैठक मे भाग लेने के पश्चात साजिद अली खां ने सर्वप्रथम सभागार मे उपस्थित प्रदेश प्रभारी के० राजू, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता प्रदीप यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सधारण कार्यकर्ता को ऐसे अवसर देना ऐतिहासिक कदम है ऐसे सफल कार्यक्रम से संगठन और भी सशक्त और मजबूत होगें बीजेपी भ्रम फैलाकर केंद्र कि सत्ता पर काबिज है हम कांग्रेसजन सत्य का सहारा लेकर केन्द्र कि सत्ता से बिजेपी को हटा सकते हैं खाद्य सुरक्षा अधिनियम कांग्रेस पार्टी की देन है परंतु कांग्रेस पार्टी के योजनाओ के बारे मे भ्रम फैलाकर एंव अपनी योजना बतलाकर बीजेपी इसका लाभ उठा रही हैं आगे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साजिद अली ने कहा कि अगामी नगर निकाय चुनाव दलिये आधार पर कि जानी चाहिए जिससे लीडरशिप डेवलपमेंट हो और नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत प्रत्येक वार्ड मे भी मजबूत कार्यकर्ता बनाए जा सके बोर्ड अध्यक्ष एवं आयोग मे ऐसे जाति विशेष एवं वर्ग के कार्यकर्ता-गण को अवसर दी जाए जिन्हें पार्टी कम संख्या मे चुनाव लडने का अवसर देती है! कार्यक्रम मे मुख्य रूप से प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधू तिर्की, जलेश्वर महतो, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, अभिलाष साहू, ङा.आर सी मेहता,भीम कुमार, केदार पासवान, रेयाज अहमद, चन्द्रदेव मेहता,माजिद अंसारी इत्यादी सैकडो कि संख्या मे कांग्रेस पार्टी के सैकड़ों लोग उपस्थित थे!