समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा बच्चन नायक वृद्धाश्रम मे बड़े-बुजूर्गो के साथ मिलकर होलिकोत्सव रंगपंचमी के फाग गीत और उनके अनुभव प्राप्त किए

✍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़

समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा बच्चन नायक वृद्धाश्रम मे बड़े-बुजूर्गो के साथ मिलकर होलिकोत्सव रंगपंचमी के फाग गीत और उनके अनुभव प्राप्त किए,

जिला कटनी झिंझरी जेल के पास स्थित बच्चन नायक वृद्धाश्रम मे अधिवक्ता मातृशक्तियों द्वारा होली पावन पर्व मिलन कार्यक्रम समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी के नेतृत्व पर आयोजित कार्यक्रम हुआ..कार्यक्रम मे सर्वप्रथम समस्त सम्मानित बड़े-बुजूर्गो और मातृशक्तियों को अधिवक्ता श्रीमति शिखा पांडेय,एड० श्रीमति वीणा नामदेव.एड०सुश्री जया थापाजिला अधिवक्ता संघ कार्यकारिण सदस्य एड० माडंवी पांडेय.. सहित समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी मिलकर उपस्थित बड़े-बुजूर्गो को अबीर गुलाल लगाकर उनका आशीर्वाद और उनके जीवन के अनुभव प्राप्त किया .और एक दूसरे को होलिकोत्सव रंगपंचमी की बधाई दी..उक्त अवसर पर सभी सम्मानित बड़े-बुजूर्गो के साथ मिलकर फाग गीत और कुछ जीवन के खट्टे मीठी यादे साझा की और उन्हे उपहार स्वरूप स्वल्पहार साम्रगी भेंट देकर आत्मीय सम्मान होलिकोत्सव होली मिलन त्योहार मनाया इस अवसर पर समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी ने कहा कि हमे ऐसे बड़े-बुजूर्गो सहित परिवार समाज और मानवता जनहित मे किसी के भी समस्याओ के समाधान का आगे बढ़कर हिस्सा बनना चाहिए और निःस्वार्थ सेवा भाव से काम करना चाहिए…कार्यक्रम के अंत मे सभी अधिवक्ताओ ने उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।।

Leave a Comment

21:58