G-2P164PXPE3

शिव धाम कॉलोनी कन्नौद में सफाई कर्मचारियों का स्वागत किया गया

शिव धाम कॉलोनी कन्नौद में सफाई कर्मचारियों का स्वागत किया गया

कन्नौद से संवाददाता ओम प्रकाश टांडी की रिपोर्ट

कन्नौद: गुरुवार नगर परिषद कन्नौद के वार्ड क्रमांक 1 मे शिव धाम कॉलोनी पर सभी निवास करने वाले परिवारों की तरफ से नगर परिषद कन्नौद के सफाई कर्मचारी नरेंद्र धावरी एवं पंकज धावरी का साल साफा बांधकर पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया एवं रंग गुलाल लगाकर और मिठाई खिलाकर उन्हें रंग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी, इन दोनों कर्मचारियों की मेहनत से और और वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद राधेश्याम खत्री के सहयोग से शिव धाम कॉलोनी में हमेशा साफ सफाई रहती है, और पार्षद महोदय हमेशा इस कॉलोनी में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखते हैं, इस दौरान प्रफुल्ल अग्रवाल, संजय तापड़िया, डिप्टी रेंजर विनोद सिंह, प्राचार्य मोहन मंदसौरे, भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश टाँडी, जुगल किशोर पाटीदार, जोगेंद्र सिंह राणा, डॉक्टर गोविंद पटेल, सचिन टांडी, सागर सिसोदिया, डॉक्टर भंवर सिंह कालेन, राज खरते उपस्थित रहे,

Leave a Comment

14:45