
ब्यूरो चीफ मनोज भट्ट
जिला बस्तर छत्तीसगढ़
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश*
बस्तर पंडुम का जिला स्तरीय कार्यक्रम होगा 22-23 मार्च को प्रियदर्शनी स्टेडियम में*
जगदलपुर/ कलेक्टर हरिस ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत प्रतिदिन दो सौ मकानों को पूर्ण करने का प्रयास करें, ताकि माह के अंत तक निर्माणाधीन प्रगतिरत आवासों को पूर्ण किया जा सके। कलेक्टर मंगलवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक ले रहे थे । बैठक में बस्तर पंडूम के तहत कार्यक्रम आयोजन के संबंध में चर्चा किया गया। जिसमें ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 19 मार्च को लोहांडीगुडा, बकावण्ड और 20 मार्च को अन्य विकासखंडों में आयोजित किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम जगदलपुर में 22-23 मार्च को किया जाएगा। बस्तर पंडूम के तहत कार्यक्रम आयोजन के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपा गया। इसके साथ ही बैठक में आधार कार्ड से संबंधित शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में हो रही दिक्कत के निराकरण के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
बैठक में अधिकारियों को कलेक्टर जनदर्शन के निर्धारित दिन में सभी विभागों के अधिकारियों को उपस्थित रहकर पूर्व के आवेदनों के निराकरण रिपोर्ट के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए। साथ ही बैठक में एनएमडीसी द्वारा स्लेरी पाइप लाइन विस्तार के तहत ग्रामों में विकास कार्यों का उपयोगिता प्रमाण पत्र, निरस्तीकरण के प्रस्ताव, एमबी भी समय पर जारी करने के निर्देश दिए। नियद नेल्लानार योजना की सर्वे रिपोर्ट पर 38 जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा करते हुए पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजना के लाभ देने पर चर्चा किया गया, नियद नेल्लानार योजना के तहत ग्रामों को सेच्यूरेशन करने की पहल की जाएगी। इसी के साथ आयुष्मान कार्ड निर्माण शिविर के लिए सभी एसडीएम और जनपद सीईओ को माइक्रो प्लान बनाने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने मनरेगा के तहत आंगनबाड़ी भवन और उचित मूल्य की दुकानों के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा भी की। डीएमएफटी अंतर्गत अपूर्ण कार्यों का विभागवार एवं जनपद वार प्रगति की समीक्षा किए, वित्तीय वर्षों के आधार पर विकास कार्यों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। शासन के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों के भवनों के विकास और जीर्णोद्धार कार्य हेतु जनपद और परियोजना को जारी राशि के सम्बन्ध में चर्चा किए। साथ कार्यक्रम अधिकारी को आंगनबाड़ी में पेयजल सुविधा की जानकारी देने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने विभागीय कार्यों की समीक्षा के दौरान पीएम किसान सम्मान निधि के लिए किसान पंजीयन के लिए शिविर करवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उचित मूल्य की दुकानों में भंडारण, भंडारण हेतु डीडी राशि की जमा की स्थिति, किसान क्रेडिट कार्ड की अद्यतन प्रगति, बैंक में पशुधन, मत्स्य पालन विभाग, उद्यानिकी के प्रकरणों में प्रगति की समीक्षा किए। स्कूल शिक्षा से जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र द्वारा किए कार्यवाही की समीक्षा किए। सभी एसडीएम से इस संबंध में राजस्व कार्यालय द्वारा किए क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। स्वास्थ्य विभाग से मोतियाबिंद जांच और उपचार, चिरायु योजन का क्रियान्वयन, महिला एवं बाल विकास विभाग की पुरख पोषण आहार अंतर्गत हितग्राहियों का पोषण ट्रेकर एप्प में फेस कैप्चरिंग, जल जीवन मिशन की प्रगति, अनुकंपा नियुक्ति के मामलों का निराकरण पर चर्चा किया गया। समय सीमा के अन्य प्रकरण पर चर्चाकर निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिल पंचायत सीईओ प्रतीक जैन, अपर कलेक्टर सीपी बघेल सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।