
आज दिनांक 18/03/2025 को जनपद कासगंज के पटियाली तहसील ग्राम गिलौली में भीम आर्मी भारत एकता मिशन के तत्वाधान में महापुरुषों के विचार गोष्ठी बाबासाहेब आंबेडकर एवं मान्यवर साहब काशीराम ज्योतिवा राय फुले के ऊपर भीम आर्मी के जिला संयोजक प्रेमबाबू गौतम जी ने अपने विचार रखें और की बहुजन समाज को हुक्मरान बनाने के लिए गांव-गांव जाकर मान्यवर साहब काशीराम के संघर्ष के बारे में बताया बड़े भाई चंद्रशेखर आजाद जी के हाथों को मजबूत करना होगा बड़े भाई चंद्रशेखर आजाद के संघर्ष के बारे में बताया और भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बड़े भाई विनय रत्न सिंह जी के बारे में बताया और लोगों से कंधे से कंधा मिलाकर मिशन मोमेंट को मजबूत करने के लिए संकल्प लिया
जिसमें उपस्थित रहे
प्रेमबाबू गौतम भीम आर्मी जिला संयोजक कासगंज
जगतपाल शाक्य भीम आर्मी जिला सहसंयोजक कासगंज
सुरेश गौतम भीम आर्मी ब्लॉक सहसंयोजक सहावर
रोहित गौतम भीम आर्मी ब्लॉक सहसंयोजक सिंढ़पुरा
श्री रामदीन श्री वीर सिंह श्री कमल सिंह श्री राजू श्री मुन्नालाल श्री महेश श्रीमीलाल श्री राजेंद्र श्री वीर सा श्री हरि सिंह श्री नेत्रपाल सिंह श्री यादराम श्री राकेश श्री कप्तान श्री भीकम श्री धर्मपाल चौकीदार श्री विपिन चंद्र श्री डा. भूरे श्री राम प्रकाश और भी सम्मानित बुजुर्ग सम्मानित साथी उपस्थित रहे
प्रेमबाबू गौतम
जिला संयोजक कासगंज
भीम आर्मी भारत एकता मिशन