गौशाला संचालन के संबंध में समन्‍वय बैठक का आयोजन

इंडियन टीवी न्यूज
सुशील।चौहान

बरघाट: जिले में संचालित गौशाला का संचालन कर रहे समस्‍त स्‍व-सहायता समूहों के अध्‍यक्ष एवं सचिव की बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की गई। जिसमें मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी पवार नवजीवन विजय के द्वारा ग्रीष्‍म कालीन ऋतु को देखते हुए गौवंश की उचित देखभाल, पीने के पानी की व्‍यवस्‍था, गौवंश हेतु भूसा चारा एवं सुदाना की आवश्‍यक भण्‍डारण एवं पूर्ति, गौशाला में बिजली की व्‍यवस्‍था, गौशाला में साफ-सफाई, रात में रोशनी की व्‍यवस्‍था, गौशाला में गौवंश की जंगली जानवरों से पर्याप्‍त सुरक्षा एवं निगरानी हेतु नियमित उपस्थित रहना, तीन दिवस में गौवंश का स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण एवं आवश्‍यकतानुसार टीकाकरण, सोलर पैनल से निरंतर पीने के पानी की उपलब्‍धता के साथ अन्‍य साधनों से भी पानी की पर्याप्‍त व्‍यवस्‍था, मृत गौवंश का सम्‍मान पूर्वक समाधि की व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही बैठक में उपस्थित कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री, उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं मनरेगा, पशुपालन विभाग के अधिकारी, जिला परियोजना प्रबंधक एवं विकासखण्‍ड प्रबंधक एनआरएलएम को भी आवश्‍यक सहयोग एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

Leave a Comment

07:44