
ब्यूरो चीफ ,सुन्दरलाल जिला सोलन
, भारतीय डाक विभाग में अब छोटे वाहनों की इंश्योरेंस होनी लग चुकी है । वाहन मालिक को अब इंश्योरेंस के लिए घर द्वार सुविधा डाक विभाग उपलब्ध करवा रहा है स्थानीय डाक कर्मचारियों इसके लिए लगाया गया है बस वाहन मालिकों को डाक कर्मचारी से सम्पर्क करना होगा वह कर्मचारी आपके घर द्वार पँहुच कर यह सुविधा उपलब्ध देगा । इसकी जानकारी परवाणु उपमंडलीय डाक निरीक्षक प्रमोद कुमार, ने आज डाककर्मी की वर्चुअल मीटिंग में दी उन्होंने बताया कि डाक विभाग का कार्य मात्र डाक का अरदान प्रदान करना ही नहीं रहा बल्कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की भी सुविधा दे रहा है । डाक विभाग की ओर से जहाँ तरह तरह की बचत योजनायें चलाए हुए हैं वहीं वह घटनाओं की जोखिम में जीवन बीमा भी उपलब्ध करवा रहा है । उन्होंने डाक विभाग कर्मचारियों से मीटिंग लेते हुए कहा कि पूरे भारत मे डाक विभाग ही ऐसा नेटवर्क है जो सैंकड़ों वर्ष ग्रामीण क्षेत्रों में पहले से फेला हुआ है । केंद्र सरकार ने डाक विभाग पर भरोसे वाली जिमेदारी दी है जो सभी विभाग कर्मचारियों को ईमानदारी से सजगतापूर्वक इसका लाभ आम लोगों तक पंहुचाना है । इसके लिए हमें प्रतिस्पर्धा के रूप युद्व स्तर पर करना है ।
फोटोकेप्शन