
आज पवित्र श्रावण मास के तीसरे सोमवार को श्री मुक्तेश्वर महादेव मंदिर नारलाई नाडोल मेगा हाइवे रोड पर प्राकृतिक प्राचीन शिवलिंग के दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी शिवलिंग पर दूध जल फल बेलपत्र चढ़ाकर पूजा अर्चना कर देश प्रदेश में सुख शांति खुशहाली अच्छी वर्षा विश्व मंगल कल्याण के लिए भक्तों ने कामना की और भक्तों ने बताया कि यहां प्राकृतिक प्राचीन शिवलिंग को शीश नवाकर प्राथना करने से मनों कामना पूर्ण होती है यहां आश्रम के महंत योग गुरु बाबा मांगू नाथ महाराज ने बताया कि यह प्राकृतिक प्राचीन शिवलिंग कई वर्षों पुराना है यहां दूर दूर से भक्त लोग दर्शन करने आते हैं और अपने परिवार के लिए सुख शांति खुशहाली की कामना करते हैं यहां मंदिर पहाड़ी पर स्थित है चारों तरफ पहाड़ ही पहाड़ है चारों तरफ हरियाली छाई हुई है बहुत ही शानदार पर्यटक स्थल देखने लायक है यहां पहाड़ी इलाकों पर भालू चिता देखने के लिए पर्यटक आते रहते है जय भोले नाथ शिव बाबा सभी भक्तजनों को पवित्र श्रावण मास की हार्दिक शुभकामनाए
इंडियन टी वी न्युज रिपोर्टर भरत गेहलोत कोसेलाव