ओवरब्रिज के नीचे सुंदरीकरण कर जल्द ही होगा शुरू:विनय श्रीवास्तव
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
सोनभद्र । जिले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नगर अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव के प्रयासों
नगरवासियों को जल्द ही एक बड़ी सौगात मिलने की उम्मीद जगी है। चंडी तिराहे से कीर्ति पाली अस्पताल तक बने ओवरब्रिज के नीचे फैली गंदगी, दुर्गंध और कचरे से उत्पन्न होने वाली बीमारियों से परेशान स्थानीय लोगों व राहगीरों की समस्या को देखते हुए विनय श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी सोनभद्र को पूर्व में ही एक पत्र लिखा था। इस पत्र में उन्होंने ओवरब्रिज के नीचे सुंदरीकरण का प्रस्ताव रखा, जिसे जिलाधिकारी ने स्वीकार कर लिया है।
नगर अध्यक्ष के प्रस्ताव में ओवरब्रिज के नीचे इंटरलॉकिंग ईंट लगाने, लोगों के बैठने के लिए बेंच बनाने और स्ट्रीट फूड की दुकानों के आवंटन जैसे कार्य शामिल हैं। इस पहल से न केवल क्षेत्र को साफ-सुथरा और सुंदर बनाया जाएगा, बल्कि दुकानों के आवंटन से कुछ लोगों को रोजगार के अवसर भी मिल सकेंगे। यह प्रस्ताव खनिज न्यास निधि (DMF) के तहत लागू करने की योजना है।
जिलाधिकारी ने नगर अध्यक्ष को पत्र के माध्यम से सूचित किया है कि इस प्रस्ताव को खनिज न्यास निधि की अगली शासी बैठक में रखा जाएगा। यदि शासी परिषद इस पर अपनी सहमति दे देती है, तो आने वाले दिनों में लगभग तीन किलोमीटर लंबे इस ओवरब्रिज के नीचे सुंदरीकरण का कार्य शुरू हो सकता है। इससे न सिर्फ आसपास के निवासियों को गंदगी और दुर्गंध से राहत मिलेगी, बल्कि ओवरब्रिज के दोनों ओर से गुजरने वाले राहगीरों को भी परेशानियों से निजात मिलेगी।
स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि यह प्रस्ताव जल्द ही मूर्त रूप लेगा। नगर अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव का यह प्रयास न केवल नगर के सौंदर्यीकरण में योगदान देगा, बल्कि रोजगार सृजन के माध्यम से सामाजिक-आर्थिक विकास को भी बढ़ावा दे सकता है। अब सभी की निगाहें शासी परिषद की अगली बैठक पर टिकी हैं, जहां इस प्रस्ताव पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।