नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने देर रात जिला अस्पताल का किया निरीक्षण।
रिपोर्टर राजेंद्र धाकड़
नर्मदापुरम
कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने रात्रि 9 बजे अस्पताल पहुंच कर नर्मदापुरम जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान मेल वार्ड, पीडियाट्रिक्स वार्ड, ओटी, मैटरनिटी वार्ड, लेबर रूम, इमरजेंसी सहित पूरे अस्पताल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने देर रात्रि तक अस्पताल में रुक कर मरीजों से बातचीत कर उनकी केस हिस्ट्री और उपचार की स्थिति की जानकारी ली तथा डॉक्टरों से उपचार के संबंध में आवश्यक चर्चा की। साथ ही, सीएमओ को अस्पताल परिसर में नाली सुधार कार्य के लिए डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए।
