मिश्री चंद गुप्ता के सागर निवास पर विभिन्न ग्रामों से आई फाग
दिवंगत माताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की
महेंद्र पाण्डेय
सागर। मिश्री चंद्र गुप्ता जो एक बहुत बड़े समाजसेवी हैं वह निरंतर ही गरीब एवं असहाय लोगों की सहायता करते हैं ऐसे सरल दिल व्यक्ति मिश्री चंद्र गुप्ता जी के निवास पर क्षेत्र के विभिन्नl ग्रामों से फाग मंडलियों ने अनरय त्योहार पर फाग की स्वर के माध्यम से दिवंगत माताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की