डोंगरगढ़ चैत्र नवरात्रि पर्व-2025 बैठक में पार्किंग व्यस्था को लेकर पार्किंग संचालकों को दी गई आवश्यक दिशा-निर्देश पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली पर की जायेगी वैधानिक कार्यवाही
चैत्र नवरात्रि पर्व मंे माँ बम्लेश्वरी देवी जी के दर्शन हेतु डोंगरगढ़ आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधाओं एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये आज दिनांक- 30.03.2025 को थाना परिसर डोंगरगढ़ में एसडीएम *श्री मनोज मरकाम*, सीएमओ नगर पालिका डोंगरगढ़ *श्री चन्द्रकांत वर्मा* एवं थाना प्रभारी डोंगरगढ़ *जितेन्द्र वर्मा* द्वारा मेला में पार्किंग व्यवस्था उपलब्ध करानें वाले संचालकों का थाना परिसर डोंगरगढ़ में मीटिंग लिया गया। मीटिंग में पार्किंग व्यवस्था को लेकर विभिन्न मुद्दों पर आवश्यक चर्चा कर पार्किंग संचालको से सुझाव प्राप्त कर नगर पालिका डोंगरगढ़ द्वारा निर्धारित नई दर *दोपहिया वाहन-* 30/-रू0, *चार पहिया* वाहन- 80/-रू0 एवं *बस, ट्रक, टेªक्टर व अन्य वाहन*- 100/-रू0 के अनुसार पार्किंग शूल्क लेने हिदायत दिया गया है। साथ ही वाहन पार्किंग संचालकों को *01.* सभी पार्किंग स्थल पर वाहन पार्किंग का रेट लिस्ट चस्पा करने, *02.* पार्किंग के निर्धारित क्षेत्र के बाहर खड़ी वाहन से पार्किंग शुल्क वसुली नहीं करने, *03.* सभी पार्किंग स्थल प्रभारी, महिलाओं एवं पुरूषों के लिए पृथक से लघुशंका हेतु व्यवस्था करने, *04.* प्रत्येक पार्किंग स्थल प्रभारी दर्शनार्थियों/श्रद्धालुओं हेतु स्वच्छ पीने का पानी रखने, *05.* सभी पार्किंग स्थल में सीएचसी डोंगरगढ़ द्वारा प्रदाय ओ0आर0एस0 का घोल रखने, *06.* किसी भी वाहन मालिक/चालक से पार्किंग के कर्मचारी द्वारा दुर्व्यव्हार या गाली गलौच नहीं करने, *07.* पार्किंग प्रवेश द्वार पर पार्किंग प्रभारी एवं कार्यरत कर्मचारियों का नाम एवं मोबाईल नंबर लेख कर चस्पा करने *08.* किसी भी दर्शनार्थी से पार्किंग के नाम पर निर्धारित राशि से ज्यादा अवैध वसुली नहीं करने संबंधी समझाईस व *09.* सभी पार्किंग स्थल में सीसीटीवी कैमरा लगाने हेतु समझाईस दिया गया है। यदि किसी वाहन पार्किंग में पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली करने व वाहन मालिकों/चालकों व दर्शनार्थियों से दुर्व्यहार करने की शिकायत मिलती है तो उस पर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।