आने वाला समय है सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी का : महेन्द्र राजभर

नदीम अहमद पत्रकार इंडियन टीवी न्यूज़ मऊ उत्तर प्रदेश

 

आने वाला समय है सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी का : महेन्द्र राजभर

 

स्वाभिमान पार्टी में हर कार्यकर्ता का होगा सम्मान

 

राजभरों के बल पर पार्टी खड़ाकर टिकट बेंचते हैं ओमप्रकाश राजभर

 

मऊ। समाज ने जिस ओमप्रकाश राजभर को मसीहा समझ कर ताकत दिया उसने राजभर समाज के ताकत के बल पर पार्टी खड़ाकर राजभर समाज को केवल और केवल छलने का ही काम किया है। इसका जीता जागता उदाहरण 2022 का विधानसभा चुनाव है जिसमें सपा से गठबंधन में 17 सीटें मिलने के बावजूद भी ओमप्रकाश राजभर ने स्वयं एवं अपने पुत्र के अलावा किसी भी राजभर के बेटे को टिकट देकर चुनाव नहीं लड़ाया। इससे यह साफ हो गया है कि ओमप्रकाश राजभर, राजभर समाज के लिए भस्मासुर बन गए हैं। आगामी चुनाव तक यही राजभर समाज ओम प्रकाश रूपी भस्मासुर का राजनीतिक वध करेगा। उक्त बातें सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर ने जनपद मऊ मुख्यालय के विजय प्लाजा में प्रदेश स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए कही। श्री राजभर ने कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी केवल बाप बेटा की पार्टी बनकर रह गई है, जिसका अगले चुनाव तक खात्मा तय है। उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर ने राजभर समाज को लॉलीपॉप दिखाकर वोट तो ले लिया लेकिन सत्ता में जाने के बाद समाज के लिए कुछ भी नहीं किया, यही नहीं अपने पुत्र के लिए एमएलसी अथवा राज्य सभा की सीट नहीं मिलने पर भाजपा के खिलाफ अनर्गल प्रलाप कर गठबंधन तोङ दिया। श्री राजभर ने कहा कि कुछ ऐसा ही हाल सपा के साथ गठबंधन में हुआ और सपा से 17 सीट मिलने और छह विधायक जीतने के बाद भी अपने पुत्र को एमएलसी नहीं बनाए जाने के कारण ओमप्रकाश राजभर ने सपा के खिलाफ अनर्गल प्रलाप करते हुए सपा से भी गठबंधन तोड़ लिया। उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर ने राजभर समाज को एक प्रयोगशाला की तरह इस्तेमाल किया है उन्होंने जब जैसे चाहा केवल समाज का सौदा ही किया है। एसएसपी सुप्रीमो ने कहा कि अब राजभर समाज जाग चुका है और उनके झांसे में नहीं आने वाला है। उन्होंने कहा कि समाज के सभी प्रबुद्ध एवं अनुभवी लोगों ने सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी का दामन थाम लिया है और सभी लोग मिलकर इसे मजबूत करने में लगे हुए हैं।

एसएसपी सुप्रीमो ने कहा कि सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी में हर कार्यकर्ता को उचित सम्मान मिलेगा तथा चुनाव में भी कार्यकर्ता को ही टिकट दिया जाएगा। समाज के दबे कुचले वंचित शोषित लोगों के हक एवं हुकूक की लड़ाई आप सभी के सहयोग से सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के नेतृत्व में लड़ी जाएगी और उसे अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि एसएसपी में प्रत्येक कार्यकर्ता को न केवल सम्मान दिया जाएगा बल्कि आने वाले चुनाव में कार्यकर्ताओं की इच्छा के अनुसार टिकट देकर उन्हें लड़ाया भी जाएगा। एसएसपी सुप्रीमो श्री राजभर ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर राजनीतिक ब्लैकमेलर हैं।वह कब अपनी बात से पलट जाय इसका ठिकाना नहीं है।

श्री राजभर ने उपस्थित सभी लोगों का आवाहन करते हुए कहा कि महाराजा सुहेलदेव जी के आदर्शों एवं सिद्धांतों को कायम रखते हुए उनके सम्मान को बढ़ाने का कार्य सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है। उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ एवं अनुभवी नेताओं को विधानसभाओं की जिम्मेदारी दिया और कहा कि समय समय पर इसकी समीक्षा भी होगी। जो नेता जितनी ही निष्ठा से कार्य करेगा उसका भविष्य खुद ब खुद उज्जवल हो जाएगा। उन्होंने संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए एवं सर्व समाज में संगठन की स्वीकार्यता को सिद्ध करने के लिए गांव-गांव एवं चट्टी चौराहों पर चौपाल लगाने की कार्यकर्ताओं से अपील की।

कार्यक्रम को प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द राजभर,चन्द्रशेखर राजभर राष्ट्रीय सचिव, बडे़लाल चौहान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, मनोज राजभर राष्ट्रीय महासचिव, अभयनन्दन बरनवाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, मनोज चौधरी राष्ट्रीय सचिव,राम अशीष यादव प्रदेश उपाध्यक्ष,डी,के, चन्द्रा जी,रामजीत राजभर जी प्रदेश प्रभारी,रामू राजभर जी प्रदेश उपाध्यक्ष,डा० सुभाष राजभर जी जिला अध्यक्ष बनारस, रामशरन राजभर जी प्रदेश उपाध्यक्ष,सोनू राजभर जिला अध्यक्ष मऊ,सूरज राजभर, जिला अध्यक्ष गाजीपुर, जनार्दन राजभर जिला अध्यक्ष बलिया,शिवधान राजभर जी जिला प्रभारी मऊ हरीकेश राजभर, मुन्शी राजभर, संतोष राजभर जी ने संबोधित किया। इस अवसर पर रामनिवास राजभर प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच सहित सैकड़ों की संख्या में नेता और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन प्रदेश अध्यक्ष अरविंद राजभर ने किया।

Leave a Comment