G-2P164PXPE3

बाली भूरिया बाबा का दो दिवसीय वार्षिक मेला संपन्न थोरे रे पावड़िये रमतो आऊ रे भूरिया बाबा

भजन कलाकार कविता पंवारएक से बढ़कर एक भजनों की दी प्रस्तुति

 

रोल्डा भाखर स्थित श्री भूरिया बाबा का दो दिवसीय वार्षिक मेला भरा गया। जिसमें विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मेले के दौरान महादेव का अभिषेक कर विशेष पूजा अर्चना की गई। कार्यक्रम के दौरान गुरुवार देर शाम विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें हितेश रामावत और कविता पंवार एंड पार्टी के द्वारा गणपति और गुरु वंदना के साथ भजन संध्या का आगाज करते हुए थोरे रे पावड़िये रमतो आऊ रे भूरिया बाबा…. भूरिया बाबा आवे थारे मंदिरिये जातरु…..दर्शन देता जई जो रे गुरुजी…..सहित एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। इस दौरान श्रोताओं ने जयकारे लगाए। विभिन्न चढ़ावे की बोलियां बोली गई जिसमें भक्तों ने बढ़चढ भाग लिया। विभिन्न व्यवस्थाओं के लाभार्थी परिवारों का स्वागत सम्मान किया गया। मंच संचालन डॉ प्रवीण वैष्णव ने किया।
कार्यक्रम में शुक्रवार को सवेरे 8 बजे से महादेव मंदिर रड़ावा से बाबा के मंदिर तक शोभायात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर बाबा को धोक लगाकर मंगल कामनाएं की।
इस मौके पर मुख्य अतिथि पोलाराम घांची रोल्डा, पूर्व सरपंच अल्ताफ खान पठान, पालिका उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह सोलंकी, रघुनंदन चौधरी, नारायण लाल घांची, पुखराज जणवा, नैनाराम चौधरी, पार्षद कानाराम सहित कमेटी के सदस्य व अधिक संख्या में श्रोतागण मौजूद थे।
श्री भूरिया बाबा के वार्षिक मेले में भजनों की प्रस्तुति देते कलाकार।
श्री भूरिया बाबा मंदिर।

इंडियन टी वी न्युज रिपोर्टर भरत गेहलोत कोसेलाव पाली राजस्थान

Leave a Comment