घुड़ दौड़ में जितेंद्र सिंह लुणावा का घोड़ा, ऊंट दौड़ में दलपत सेसली का ऊंट व तांगा दौड़ में बंटी पाली का तांगा प्रथम स्थान पर ,नगर पालिका के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर में गणगौर का मेला सोमवार को ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ। मेले में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें विजेताओं को पारितोषिक वितरण किए गए। मेले में नगर सहित आसपास के फालना, सेवाड़ी, लुणावा, कोट बालियान, मुंडारा, श्रीसेला, सेसली, बोया, टीपरी, दांतीवाड़ा सहित कई गांवों के मेलार्थियों ने भाग लिया मेले में सुबह 7.15 बजे सादड़ी से बाली के रड़ावा आशापुरा मंदिर तक पुरुषों की साइकिल रेस हुई। जिसमें प्रथम मुकेश, द्वितीय जीतु, तृतीय भरत बलवना रहा। वहीं सुबह 7.45 बजे साइकिल दौड़ ओपन बालिकाओं की श्रीसेला से रड़ावा तक हुई। प्रतियोगिता में प्रथम राधा सैन, द्वितीय निवेदिता, तृतीय कविता रही। इसी तरह सुबह 8.15 बजे माइल दौड़ ओपन पुरुषों की कचहरी से रडावा तक हुई। जिसमें प्रथम नरेश कुमार, द्वितीय प्रकाश बोया, तृतीय अर्जुन सिंह रहा। वहीं सुबह 8.45 बजे हाफ माइल दौड़ ओपन बालिका जलदाय विभाग से रडावा तक हुई। प्रतियोगिता में प्रथम वर्षा देवासी, द्वितीय भावना चौधरी, तृतीय भावना पुनाडिया रही वही सांयकालीन कार्यक्रम में मेला स्थल पर 100 मीटर दौड़ पुरुष में राहुल कालबेलिया, बालक दौड़ तुषार, बालिका दौड़ वर्षा देवासी, उल्टा दौड़ ओपन पुरुष कानाराम मीणा, मटकी दौड़ पुरुष राहुल कालबेलिया, साइकिल दौड़ में हणमत, जलेबी दौड़ में अक्षरा सिंह, मटकी दौड़ बालिका वर्षा देवासी, साइकिल दौड़ बालिका सुनीता दमामी, तीन पांव दौड़ पुरुष दिनेश सैन व टिंकू सेसली, धीमी साइकिल रेस पुरुष विक्रम श्रीसेला, 50 वर्ष से अधिक पुरूषों की दौड़ मीठालाल गोयल, बोरी दौड़ शिवराज सिंह, सजी गणगौर बड़ी में नरपतसिंह, सजी गणगौर छोटी में भूमिका प्रथम स्थान पर रहे। वही लोक नृत्य सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया ऊंट व घुड़ दौड़ प्रतियोगिता रही आकर्षण का केंद्र मेले में ऊंट व घुड़ दौड़ के लिए प्रतियोगिताएं हुई। यह आकर्षण का केंद्र रही। घुड़ दौड़ में जितेंद्र सिंह लुणावा का घोड़ा, ऊंट दौड़ में दलपत सेसली का ऊंट व तांगा दौड़ में बंटी पाली का तांगा प्रथम स्थान पर रहे। मेले में बड़ी व छोटी गणगौर विशेष तरीके से सजाई गई थी इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह चारण, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक चैनसिंह महेचा, एसडीएम जितेंद्र सिंह, पुलिस उपाधीक्षक राजेश यादव, नगर पालिका अध्यक्ष भरत चौधरी, अधिशाषी अधिकारी राजल राव थानाधिकारी परबत सिंह भाटी सहित पार्षद व सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे। मंच का संचालन भंवर सिंह राजपुरोहित, डॉ प्रवीण वैष्णव व अशोक शर्मा ने किया प्रतियोगिता के दौरान निर्णायक में भंवर सिंह चौहान, असरफ खान पठान, बाबू मोहम्मद, दिनेश वैष्णव, सज्जन सिंह, गणपतसिंह दहिया, रतनसिंह केरापुरा, जितेंद्र सिंह बोया, विरेन्द्र सिंह, राजेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, दिनेश कुमार, अभिमन्यु सिंह सहित निर्णायकों की अहम भूमिका रही।
इंडियन टी वी न्युज रिपोर्टर भरत गेहलोत कोसेलाव पाली राजस्थान