
खबर मध्य प्रदेश के रीवा जिले से है जहा जिले के समान थाना अंतर्गत रतहरा निवासी सक्षम शर्मा पुत्र श्री राजकुमार शर्मा द्वारा बताया गया की वह मनी बीसी प्वाइंट एंटिमा प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ की कंपनी में कार्य करते है और अपने एजेंट आईडी N6212 से बाणसागर पोखरी टोला निवासी शबाना आंशरी ऊर्फ मॉम कलेक्शन पति रोशन आंशरी किराना एवं कपड़ा व्यवसाई को खाता आईडी में उनके डिमांड अनुसार अलग अलग तिथियों में 1लाख की राशी का भुगतान किया गए है इतना ही नही उनके द्वारा अन्य व्यक्तियों के खाते आईडी में भी भूकतन करवाया गाया था अब संबंधित व्यक्ति द्वारा ली गई राशी वापिस नहीं की जा रही है
*जानकारी में पता चला*
सूत्रों से मिली हुई जानकारी के मुताबिक शबाना आंशारी अपने जो दुकान थी मॉम कलेक्शन करके उसे खाली करके पैसे न देने के डर से भाग गई है उनके परिजनों द्वारा झूठी शिकायत दर्ज करवाई गई मार्केट से करीबन 10 लाख रुपए का कर्ज उठते है और गुमशुदी की झूठी शिकायत थाना सामान्य में दर्ज करते है सूत्रों से मिली हुई जानकारी के अनुसार शबाना अंसारी पति रोशन अंसारी द्वारा दुकान को बंद करके भाग गए और कर्ज न देकर परिजनों द्वारा अब मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है और जान से मरने की धमकी भी दी जा रही है कंपनी के अभिकर्ता द्वारा समान थाना में शिकायत दर्ज़ करवाई गई और 181 हेल्पलाइन में भी किसी भी जगह से कोई भी सुनवाई नहीं की गई थी तो अब पीड़ित फरियादी द्वारा एस पी रीवा से न्याय की गुहार लगाई उनकी खबर अखबारों और चैनलों में चलाई जा चुकी है इसके बाद इन्होंने समझौता किया था रिपोर्ट डालने के बाद उन्होंने समझौता किया था कि मैं एक महीने के अंदर पूरा पेमेंट दे दूंगी 17 दिसंबर से लेकर 17 जनवरी तक इनको टाइम मिला था जब 17 जनवरी पूरा हो जाता है तब इन्होंने बोला कि अब मैं पैसा नहीं दे पाऊंगी जो करना है आपको कर लीजिए अभी मेरे पास पैसे देने के नहीं है और उन्होंने मात्र 3400 का पेमेंट करवाया गया है
*पता :- जिला रीवा तहसील हुजूर पोस्ट रतहरा*
*न्यूज रिपोर्टर:- सतेन्द्र शर्मा*