लखीमपुर खीरी चहमलपुर B R C पर जो आधार कार्ड बनाए जाते हैं जिसमें गरीब असहाय लोगों से 100 की जगह पर 300 और कहीं 500 तक वसूल कर आधार कार्ड बनाने का काम जारी है जब कुछ सूत्रों द्वारा जानकारी मिली फिर इसकी ब्रेकिंग चलाई गई और इस प्रकार की जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी न कहा जी को दी गई उन्होंने बताया कि मैं इस चीज पर संज्ञान लूंगा लेकिन संज्ञान तो बात छोड़ो कुछ भी नहीं हुआ मामला सब गोलमाल लग रहा है इसमें नीचे से लगाकर ऊपर तक खेल खेला जा रहा है एक को मोहरा बनाकर सारे लोग मलाई काट रहे हैं अब देखना है खबर प्रकाशित होने के बाद उच्च अधिकारी संज्ञान लेते हैं या नहीं या जो आधार बनाते हैं उनका बदला जाता है या नहीं
जिला संवाददाता योगेश कुमार गुप्ता