पुलिस व बदमाशों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में दो बदमाशों के पेर में लगी गोली,अस्पताल में भर्ती
बदमाशों द्वारा अंधाधुंध की गई फायरिंग की चपेट मे आने से बाल बाल बचे थाना बड़गांव प्रभारी विनय शर्मा
घायल/गिरफ्तार गौतस्करों के कब्जे मौके से 1 जिंदा गोवंश,2 देशी तमंचे,2 खोखा/4 जिंदा कारतूस,एक मोटर साइकिल एवम गोकशी के उपकरण हुए बरामद
कल रात लगभग 10,30 चेकिंग पर अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ निकले थाना बड़गांव प्रभारी विनय शर्मा व उनकी पुलिस टीम का गौकशी करने जा रहे दो गौकशो से हुआ आमना सामना,इस आमने सामने की भीषण मुठभेड़ में दोनो बदमाशों के पेर में लगी गोली,दोनों घायल बदमाशो को कराया अस्पताल में भर्ती।जिनके कब्जे मोके से एक जिंदा गौवंश,गौ-तस्करी के उपकरण,1 बाईक एवम अवैध असहला हुआ बरामद। बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग की चपेट में आने से बाल बाल बचे थानाध्यक्ष विनय शर्मा।आपको बता दें,कि थाना बड़गांव प्रभारी विनय शर्मा द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ लगातार चेकिग की जा रही है।कल रात भी लगभग 10,30 बजे चेकिंग करते करते जैसे ही थानाध्यक्ष विनय शर्मा ग्राम बहेड़ा के जंगल में पंहुचे,तो कुछ गोकश वहाँ पर एक जिंदा गोवंश पेड़ से बांधकर गौकशी करने की तेयारी में लगे थे,जैसे ही पुलिस टीम ने पेड़ से बंधे गौवंश को लेकर बदमाशों को ललकारा,तो बदमाशों ने पेड़ो के पीछे छुपकर अचानक से पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी तथा भागने का प्रयास करने लगे,पुलिस टीम द्वारा भी खुद को बचाते हुए की गई जवाबी फायरिंग में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गये,जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती किया गया।आपको बता दें,कि बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग की चपेट में आने से थानाध्यक्ष विनय शर्मा भी बाल बाल बचे।पकड़े गए बदमाशो शौकीन पुत्र ताजीम निवासी अम्बहेटा शेख थाना देवबंद एवम शहजाद उर्फ काला पुत्र तौफीक निवासी गांव कुटेसरा थाना चरथावल,मुजफ्फरनगर के कब्जे मौके से 1 जिंदा गोवंश,1 मोटर साइकिल,2 देशी तमंचे,2 खोखा /4 जिंदा कारतूस एवम गोकशी करने के उपरकण हुए बरामद।आपको बता दें,कि लगभग आधा घंटे बदमाशो व पुलिस के बीच चली इस मुठभेड़ में पुलिस टीम ने जिस जांबाजी का परिचय देते हुए इन बदमाशों को पकड़ा,यह तो पुलिस टीम ही जानती होगी।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़