कपड़े जलाकर प्रदूषण फैला रहे कोल्हू संचालकों पर होगी कड़ी कार्रवाई:नायब तहसीलदार
तल्हेडी बुजुर्ग। नायब तहसीलदार ने कोल्हूओ में जलाए जा रहे कपड़े को लेकर क्षेत्र में छापेमारी की जिससे कोल्हू संचालकों में हड़कंप मच गया,पर्यावरण को दूषित कर रहे कोल्हू संचालकों को नायब तहसीलदार ने कपड़े व रबड़ इत्यादि ना जलाने की सख्त चेतावनी दी है।
एकतरफ जहां पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकारे संवेदनशील है।वहीं दूसरी ओर तल्हेडी क्षेत्र के कोल्हू संचालक विगत कई महीनों से कपड़े जलाकर पर्यावरण को दूषित करने में लगे हुए हैं। मंगलवार को देवबंद नायब तहसीलदार देवेन्द्र प्रजापति तल्हेडी बुजुर्ग क्षेत्र से गुजर रहे थे तो उन्हें कोल्हू से काले रंग का धुआं निकलता दिखाई दिया।जिसे देखकर वह तिलमिला उठे और उन्होंने कोल्हूओ में आक्समिक छापेमारी शुरू कर दी। जहां उन्हें भरपूर मात्रा में कपड़े और रबड़ की चप्पलें इत्यादि पदार्थ मिले, जिन्हें कोल्हू संचालक आग जलाने के लिए प्रयोग कर रहे थे। नायब तहसीलदार ने कोल्हू संचालक को कपड़ा ना जलाने की चेतावनी देते हुए उन पर कड़ी कार्यवाही करने की बात कही है। इस दौरान नायब तहसीलदार का कहना है कि वातावरण को दूषित करने वाले कोल्हू संचालकों को किसी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने बताया कि इनके विरुद्ध रिपोर्ट तैयार कर देवबंद उपजिलाधिकारी को भेजी जा रही है। *क्षेत्र के गन्ना किसानों का कहना है कि* शासन ने किसानों पर खेतों में पत्ती जलाने पर भी पाबंदी लगा रखी है लेकिन कोल्हू संचालक बैखोफ होकर कपड़े व रबड़ के सामान जला रहे हैं। जिनके कारण क्षेत्रवासी ग्रसित हो रहे हैं।उन्होंने रोष प्रकट करते हुए कहा है कि अब देखना यह है की कोल्हू संचालकों पर क्या कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़