
बबेरू नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए उपचुनाव के नामांकन के अंतिम दिन कुल 16 प्रत्याशियों ने गर्मजोशी के साथ कराया नामांकन, पुलिस बल रहा मौजूद
मामला बबेरू तहसील से सामने आया है। जहां बबेरू नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए उपचुनाव कराया जा रहा है। जिसमें आज मंगलवार को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 तक नामांकन स्थल पर नामांकन कराने वालों की सर गर्मी तेज रही। जिसमें आज मंगलवार को कुल 13 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन कराया है। वहीं तीन उम्मीदवार कल सोमवार को नामांकन कर चुके हैं, जिसमे समाजवादी पार्टी ,भारतीय जनता पार्टी,कांग्रेस पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल यूनाइटेड पार्टी ,आजाद समाज पार्टी एवं निर्दलीय उम्मीदवारों सहित कुल 16 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं।
जिसमें समाजवादी पार्टी से वसदेइया यादव, भाजपा से विवेकानंद गुप्ता ,कांग्रेस पार्टी से रामनरेश मिश्रा, आजाद समाज पार्टी से फूलचंद सोनी, जनता दल यूनाइटेड पार्टी से शिव प्रकाश मलिक ने अपना नामांकन गर्मजोशी के साथ कराया है। वहीं निर्दलीय प्रत्याशियों में अरविंद कुमार, मोहनलाल धुरिया, रामफल त्यागी, संतोष कुशवाहा, अवधेश कुमार दिनकर, दीपिका, दुर्गेश सिंह, रविंद्र कुमार भारतीय, शिव प्रसाद वर्मा, संतोष कुमार वर्मा, अरुणेश गुप्ता, ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। वही आरओ राजेश कुमार ने बताया कि आज मंगलवार को नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख थी। कल बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, वही उनके साथ एआरओ सुधीर कुमार सिंह, ललित कुमार सिंह, मौजूद रहे। वही नामांकन स्थल पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बलराम सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
बांदा से संवाददाता -विनय सिंह की रिपोर्ट