
जिला देवरिया रिपोर्टर घनश्याम मणि
एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी ने बताया कि मेहड़ा पुरवा स्थित कांशीराम आवास कालोनी में सीओ सिटी एवं ईओ नगर पालिका परिषद के साथ आज दोपहर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। जिस भवन का छत गिरा है, वो पहले से जर्जर था, जिसमें कोई नहीं रह रहा था। फ्लोर पूरी तरह रिक्त था। कॉलोनीवासियों से संवाद किया गया और उन्हें सुरक्षित परिवेश के लिए आश्वस्त किया गया।