Follow Us

बुधवार ग्राम पंचायत दाडवा की ग्राम सभा बैठक का आयोजन किया गया

ब्यूरो चीफ सुन्दरलाल जिला सोलन

बुधवार ग्राम पंचायत दाडवा की ग्राम सभा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र की जनता ने ग्राम पंचायत दाडवा के दो भाग करने तथा तरंगाला के नाम से नई पंचायत का गठन करने बारे प्रस्ताव पुरजोर तरीके से सर्वसम्मति से पारित किया गया।

जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत दाडवा के प्रधान रमेश चंद ने बताया कि विधानसभा दून कि पहाड़ी पंचायत में ग्राम पंचायत दाडवा सबसे बड़ी पंचायत है जिसमें की 31 गांव आते हैं क्षेत्र की जनता की तरफ से बार-बार पंचायत बड़ी होने के कारण तथा बिखरा हुआ क्षेत्रफल व अधिक जनसंख्या होने के कारण एक अलग पंचायत बनाने की मांग उठ रही थी जिसे पहले ही एजेंडा में रख लिया गया था इसमें 16 गांव के लोग जो कि एक अलग पंचायत तरंगाला की मांग कर रहे हैं यह गांव पंचायत भवन से,10-12 या कुछ तो 18 किलोमीटर की दूरी से आते हैं।

गाड़ियां करके लोगों को पंचायत भवन तक आना पड़ता है

रास्ते में नदी नाले आने के कारण कोई सुविधा भवन तक ना होने के कारण लोगों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

आज की स्थिति में यदि लगभग 4 000 जनसंख्या की यह पंचायत दो भाग होती है तो दोनों पंचायत में 1200,1200 के करीब वोटर रह जाएंगे।

ग्राम पंचायत का क्षेत्रफ़ल भी बहुत बिखरा हुआ है

ग्राम सभा में ग्राम सभा में उपस्थित जनता ने हिमाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से गुहार लगाई है तथा विनम्र भाव से प्रार्थना की है कि हमारी समस्या हमारी पीड़ा को गहनता से समझा जाए और हमारी पंचायत का गठन करने की कृपा करें तथा प्रस्ताव माननीय मुख्य संसदीय सचिव चौधरी रामकुमार जी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को प्रेषित किया है।

अभी हमारे ग्राम पंचायत में 31 गांव है जिसमें से नई पंचायत में गांव (बरला कामली, धार जोखडी, दघोटा, खेची, तरंगाला, डूह, बागी, डल्यान ,डांगरी शेर, भीवां, दाडत , बेपड़, निचला भाग कंद्ररयाड रयाना, सालन,धार, कुछ भाग धौला वार्ड का जाएगा।

Leave a Comment