Follow Us

एसोसिएशन ने 21वीं राज्य स्तरीय योगा चैंपियनशिप का आयोजन

ब्यूरो चीफ सुन्दरलाल जिला सोलन,

हिमाचल योगा एसोसिएशन ने 21वीं राज्य स्तरीय योगा चैंपियनशिप का आयोजन शिवालिक साइंस स्कूल खरुनी नालागढ़ में किया ! जिसमें प्रदेश भर के प्रति भागियों ने भाग लिया जिसमें 10 से 12 वर्ष के आयु वर्ग में सेंट mary’s कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा धृति राणा ने प्रथम स्थान हासिल करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया है धृति राणा ने इससे पहले भी हुनर बाज हिमाचल , टीवी रियलिटी शो किसमें कितना है दम और अनेकों पुरस्कार अपने नाम किए हैं धृति राणा के माता पिता ने इन सबका श्रेय धृति के कोच आदरणीय शशि जोगी जी को दिया है ! धृति योगा में राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुई है राष्ट्रीय स्तर की योगा चैंपियनशिप हिमाचल के ऊना जिले में अक्टूबर माह में ही आयोजित की जाएगी

Leave a Comment