
ब्यूरो चीफ सुन्दरलाल जिला सोलन,
लारेंस स्कूल, सनावर का तीन दिवसीय 177वों फाउंडर्स डे समारोह हुआ शुरु
देश विदेश से जुटे ओल्ड सनावरियंस, यादें हुई ताजा, आयोजित मैचों में जागृत हुई खेल भावना,
कि
कसौली, विश्व के सबसे पुराने को-एज्यूकेशनल रेजिडेंश्यिल स्कूल – लारेंस स्कूल, सनावर का 177वां तीन दिवसीय फाउंडर्स डे सम्मान समारोह, गांधी स्मृति, खेल मनोरंजन और पुरानी यादों को बीच बड़े हर्षोल्लास के साथ बुधवार को शुरु हुआ। पहले दिन बेसब्री से इस पल का इंतजार कर रहे स्कूल के पास आउट छात्रों यानि ओल्ड सनावरियंस जुटने शुरु हुये। कार्यक्रम की शुरुआत गांधी जयंती स्पेशल ऐंसेंबली के साथ हुई जिसकी अध्यक्षता स्कूल के हैडमास्टर हिम्मत सिंह ढिल्लों ने की जबकि सोलन स्थित डिस्ट्रिक एंड सैशन जज जस्टिस अरविंद मल्होत्रा मुख्यातिथि के रुप में शामिल हुये। इस दौरान ओल्ड सनवारियन व भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त नवीन चावला द्वारा गठित गांधी अवार्ड की घोषणा के साथ इनके विजेताओं सीरत दुआ, तन्मय साहनी और इनाया कुमार को पुरस्कृत किया गया। इसके बाद स्वच्छ भारत और स्वच्छ कैंपस अभियान को मजबूती देने के लिए सफाई और पर्यावरण मित्रों दस कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। अपने संबोधन में जस्टिस मल्होत्रा ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के युग में युवा आंशिक गांधीगिरी से भी सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।
Show quoted text