नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
टोल प्लाजा का खंबा ऑटो में गिरा, दो की मौत
रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित टोल प्लाजा का लाइट टावर एक ऑटो पर जा गिरा. इस हादसे में दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई है. जबकि हादसे में ऑटो में बैठे पांच यात्री बुरी तरह से जख्मी हुए हैं. जानकारी के अनुसार बेड़ो टोल प्लाजा के पास से एक ऑटो गुजर रहा था. ऑटो में आठ के करीब यात्री बैठे हुए. इसी दौरान टोल प्लाजा के पास स्थित लाइट टावर अचानक ऑटो पर जा गिरा.
इस हादसे में आठों यात्री ऑटो में ही दब गए. घटना के बाद वहां चीख पुकार मच गई.
आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. सवारी ऑटो बेड़ो की ओर से रांची जा रही थी. मृतकों में एक पलमा की महिला बताई जा रही है.
हादसे के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. ग्रामीणों ने टोल प्लाजा में तोड़फोड़ भी की है.