
मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना,सामाजिक पेंशन, सिलेंडर रीफिल हेतु अंतरित की राशि
===
संवादाता विकाश विश्वकर्मा शहडोल
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में आयेाजित कार्यक्रम के दौरान सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 1573 करोड़ रूपये, सिलेंडर रीफिल के लिए 26 लाख बहनों को 55 करोड़ रूपये एवं 55 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खातों में 333 करोड़ की राशि अंतरित की। उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कलेक्टर कार्यालय के एनआईसी कक्ष में वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया, जिसे कलेक्टर डॉ. केदार सिंह, उप संचालक सामाजिक न्याय सुश्री प्रज्ञा मरावी, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक श्री विपिन पटेल, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री मनोज लारोकर सहित लाडली बहनों ने देखा एवं सुना। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वर्चुअली रूप से लाड़ली बहना योजना के तहत शहडोल जिले के 193506 लाड़ली बहनों के खाते में 241882500 रूपये, सिलेंडर रीफिल के लिए 122846 बहनों हेतु 84999621.81 रूपये एवं सामााजिक सुरक्षा पेंशन के लिए 28218 हितग्राहियों हेतु 16930800 रूपये की राशि अंतरित की।