
थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम को मिली जबरदस्त कामयाबी
घर से नाराज़ होकर निकला 14 वर्षीय अरसलान मात्र 24 घंटे में लोधी कालोनी साऊथ दिल्ली से हुआ सकुशल बरामद
सोशल मीडिया पर चली खबरों एवम सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से थाना देहात कोतवाली पुलिस पहुंची पुरानी दिल्ली,बच्चा सकुशल मिला,तो परिवार वालों की जान में आई जान
लापता बच्चै के परिजनों ने इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी एवम उनकी पुरी पुलिस टीम का किया शुक्रिया अदा
मदरसे में पढ़ने के लिए निकला अरसलान,ट्रेन में बेचकर पंहुच गया पुरानी दिल्ली,काफी खोजबीन हुई, रिस्तेदारो के यहां भी पता लगाया गया,जब नहीं मिला तो पुलिस की सहायता लेनी पड़ी,पुलिस ने अपने तेज तर्रार काम को अंजाम देते हुए इस 14 साल के बच्चे को मात्र 24 घंटे में पुरानी दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया।जी हां हम बात कर रहे हैं,कल लापता हुए 14 साल के बच्चै अरसलान की,जो कल मदरसे मे पढाई करने गया,पर वापस नहीं लोटा सभी जगहों पर तलाशा गया,जब नहीं मिला,तो दानिश कालोनी निवासी आबिद घबराता हुआ इंस्पेक्टर थाना देहात कोतवाली चन्द्रसेन सैनी के पास पंहुचा और बोला सर मेरा बच्चा गुम हो गया,जो काफी तलाशने के बाद भी नहीं मिला,इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी उसका ढांढस बंधाते हुए बोले घबराओ मत पहले पानी पियो,आपका बच्चा मिल जाएगा। इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सेनी ने उक्त मामले को गम्भीरता से लेते हुए तीन टीमों का गठन कर बच्चे की तलाश में लगा दी,सोशल मीडिया का सहारा लिया गया,खबरें चली,शहर से लेकर रेलवे स्टेशन एवम रोडवेज बस स्टैंड तक की सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई,तब मालूम हुआ,कि गुमशुदा बच्चा दिल्ली की ट्रेन में बैठा। इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी ने बिना कुछ देरी किए तीनों टीमों को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया,पुलिस टीमों द्वारा काफी तलाशने के बाद लापता अरसलान लोधी कालोनी साऊथ दिल्ली से सकुशल बरामद किया गया। पुलिस टीम ने इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी को फोन करके सूचित किया,कि सर बच्चा मिल गया।अपने लाल को सकुशल देख आबिद सहित उनके सभी परिजनों ने इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी सहित उनकी पुरी पुलिस टीम निरीक्षक मनोज कुमार,उपनिरीक्षक अजयपाल सिंह,मुख्य आरक्षी सनोवर,दिनेश कुमार,आरक्षी राहुल कुमार,गौरव त्यागी,विष्णु एवम बिजेंद्र सिंह का दिल से शुक्रिया अदा किया।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़