निष्पक्ष व निर्भीक पत्रकारिता करने पर अबकी बार भी नजम सिद्दीकी को मिला अभी तक न्यूज चैनल का बेस्ट अवार्ड
स्योहारा। वरिष्ठ पत्रकार नजम सिद्दीकी को हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी पत्रकारिता क्षेत्र में निष्पक्ष व निर्भीक होकर काम करने पर अबकी बार भी अभी तक न्यूज चैनल की और से उन्हे ही मिला बेस्ट अवार्ड, पूर्व सांसद व वर्तमान विधायक ने किया सम्मानित।
जानकारी के अनुसार स्योहारा के वरिष्ठ पत्रकार नजम सिद्दीकी की छोटी-बड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ व क्षेत्र में साफ-सुथरी छवि और निष्पक्ष व निर्भीक होकर पत्रकारिता करने पर उनको अभी तक न्यूज़ चैनल के 21 वे स्थापना दिवस के अवसर पर धामपुर डाक घर स्तिथ अभी तक न्यूज चैनल कार्यालय पर पूर्व सांसद डॉ.यशवंत सिंह, धामपुर विधायक अशोक कुमार राणा व चैनल एमडी शरद राजवंशी, द्वारा हर वर्ष की भती इस वर्ष भी बेस्ट आवर्ड पर उनका ही कब्जा रहा। बताया जाता है, पत्रकार नजम सिद्दकी पत्रकारिता के क्षेत्र में काफी नाम कमा रहे है, उनकी खबर चलने पर उच्चधिकारी मामले का तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई हेतु निर्देशित कर देते है। पत्रकार नजम सिद्दकी पिछले काफी वर्षो से अभी तक न्यूज चैनल मे काम कर रहे है। उनका कहना है कि वह पीड़ितों मजलूमों की आवाज बनकर उनको इंसाफ दिलाते है जिससे उनको काफी सकून मिलता है। उनके पत्रकारिता क्षेत्र में आने का मुख्य उद्देश्य ही पीड़ितों को इंसाफ दिलाना मजलूमो की आवाज बनना और भ्रष्टाचार को उजागर कर भ्रष्टाचार करने वाले लोगो के खिलाफ कार्रवाई कराना था। नजम सिद्दीकी स्योहारा के वरिष्ठ पत्रकारों मे से एक है उनकी बढ़ती लोकप्रियता उनके काम की पहचान है।